खुद को रोक नहीं पाए विधायक गुलाब कमरो, जब बजा ‘हाय रे सरगुजा नाचे’, थिरकते नजर आए मांदर की थाप पर
थिरकते नजर आए मांदर की थाप पर! World Tribal Day 2021 : MLA Gulab Kamro Dance in Hay Re Sarguja Nache
Gulab Kamro12
बैकुण्ठपुर: देशभर में आज विश्व आदिवासी दिवस मनाया जा रहा है। इस अवसर पर आज छत्तीसगढ़ में भी कई कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में बैकुण्ठपुर में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान विधायक गुलाब कमरो “हाय रे सरगुजा नाचे” गाने पर थिरकते नजर आए। इस कायक्रम का आयोजन मानस भवन में किया जा रहा है।
वहीं, दूसरी ओर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने निवास कार्यालय में विश्व आदिवासी दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री निवास में गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, खाद्य मंत्री अमरजीत भगत, अनुसूचित जाति एवं जनजातीय विकास मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, वन मंत्री मोहम्मद अकबर, मुख्यमंत्री के सलाहकार राजेश तिवारी सहित वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी उपस्थिति रहे।

Facebook



