Yash of Narayanpur created history in cricket at a young age

नारायणपुर के यश ने छोटी उम्र में क्रिकेट में रचा इतिहास, ऐसा करने वाला पहला बल्लेबाज बना

14 साल की उम्र में यश ने दो मैच में तिहरा शतक जड़कर नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:58 PM IST, Published Date : December 7, 2021/3:38 am IST

*IBC24 के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने 🤝🏻 के लिए Click करें*

Yash created history in cricket : कांकेर। छत्तीसगढ़ में हुनर की कोई कमी नहीं है। युवा आज नए-नए रिकॉर्ड अपने नाम कर रहे हैं। अब नारायणपुर के यश ने क्रिकेट की दुनिया में नया इतिहास रच दिया है। 14 साल की उम्र में यश ने दो मैच में तिहरा शतक जड़कर नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।

यह भी पढ़ें: अपने-अपने अंबेडकर! महापुरुषों को अपना बताने की होड़, भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि पर भाजपा-कांग्रेस ने एक-दूसरे को घेरा

नारायणपुर के यश ने इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट टूर्नामेंट में कमाल की बल्लेबाजी की है। यश ने लगातार दो मैच में तिहरा शतक लगाया। भारतीय क्रिकेट के इतिहास में ऐसा करने वाला यश प​हला बल्लेबाज बन गया है।

यह भी पढ़ें: नाम वापसी के बाद.. तस्वीर साफ, अब है.. मुकाबले की तैयारी। बागियों को मनाने और जीत को लेकर दावे जारी