बलरामपुर (उप्र), 11 नवंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार सुबह आदिशक्ति मां पाटेश्वरी शक्तिपीठ में पूजा-अर्चना की और प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना की।
एक सरकारी बयान के अनुसार, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर सोमवार को बलरामपुर पहुंचे थे। वह यहां ब्रह्मलीन महंत योगी महेंद्रनाथ जी महाराज की 25वीं पुण्यतिथि पर आयोजित समारोह में भी शामिल हुए।
मुख्यमंत्री ने मंगलवार सुबह मां पाटेश्वरी के दर्शन किए और शक्तिपीठ परिसर में विधिवत पूजा-अर्चना की। इसके बाद उन्होंने मंदिर परिसर का निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंदिर में स्थित गोशाला में गोसेवा भी की।
भाषा जफर गोला
गोला