Kanker Malajkudum Waterfall News: मलाजकुडूम जलप्रपात में ऊंचाई से गिरा युवक, आज बरामद हुआ शव

Kanker Malajkudum Waterfall News: कांकेर जिले में स्थित मलाजकुडूम जलप्रपात में ऊंचाई से गिरने के चलते एक युवक की मौत हो गई।

  •  
  • Publish Date - August 17, 2025 / 11:19 AM IST,
    Updated On - August 17, 2025 / 11:19 AM IST

Kanker Malajkudum Waterfall News/ Image Credit: IBC24

HIGHLIGHTS
  • कांकेर जिले में स्थित मलाजकुडूम जलप्रपात में एक युवक की मौत हो गई।
  • ऊंचाई से गिरने के चलते हुई युवक की मौत।
  • रेस्क्यू टीम ने बरामद किया शव।

कांकेर: Kanker Malajkudum Waterfall News: छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में स्थित मलाजकुडूम जलप्रपात में बड़ा हादसा हुआ है। यहां एक युवक की पैर फिसलने के कारण ऊंचाई से गिरने के चलते मौत हो गई। इस घटना के बाद जलप्रपात और आस-पास के इलाके में हड़कंप मच गई। पुलिस ने युवक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं युवक के परिजन भी सूचना मिलने के बाद कांकेर पहुंच चुके हैं।

यह भी पढ़ें: Sai Cabinet Expansion News Today: साय कैबिनेट में तय माना जा रहा है विधायक ‘राजेश’ का नाम, ये दो नाम भी रेस में सबसे आगे, जानिए किन नेताओं को मिल सकती है मंत्रिमंडल में एंट्री

ऊंचाई से गिरा युवक

Kanker Malajkudum Waterfall News: मिली जानकारी के अनुसार, यह पूरा मामला कांकेर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के मलाजकुडूम जलप्रपात का है। शनिवार को रायपुर से घूमने आए युवक मलांजकुड़ुम जलप्रपात में नहा रहे थे। इसी दौरान एक युवक का पैर फिसल गया और वो ऊंचाई से नीचे गिर गया। युवक के गिरने की सूचना मिलते ही पुलिस और बचाव दल की टीम मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया।

यह भी पढ़ें: Firing at Elvish Yadav House: यूट्यूबर एल्विश यादव के घर पर फायरिंग, बदमाशों ने चलाई कई राउंड गोलियां, इलाके में दहशत का माहौल 

पुलिस ने शव को भेजा पोस्टमार्टम के लिए

Kanker Malajkudum Waterfall News: शनिवार की शाम को अंधेरा होने कारण युवक का रेस्क्यू नहीं हो पाया था। वहीं रविवार सुबह होते ही बचाव दल ने रेस्क्यू अभियान शुरू किया और युवक का शव बरामद किया। मौके पर मौजूद पुलिस की टीम ने युवक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।