Raipur Murder News: फिर मर्डर से दहला राजधानी, आरोपी ने धारदार हथियार से उतारा मौत के घाट, इस बात को लेकर चल रहा था विवाद
Raipur Murder News: फिर मर्डर से दहला राजधानी, आरोपी ने धारदार हथियार से उतारा मौत के घाट, इस बात को लेकर चल रहा था विवाद
Gwalior Crime News/Image Credit: IBC24 File Photo
- रायपुर के छछानपैरी गांव में जादू-टोना के शक में युवक की हत्या
- आरोपी ने चाकू से कई वार कर युवक को मौत के घाट उतारा
- पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया, CCTV फुटेज आया सामने
रायपुर: Raipur Murder News राजधानी रायपुर से एक एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक जादू टोना के शक में एक युवक की हत्या हो गई है। जिसके बाद पूरे आसपास के इलाके में सनसनी का माहौल हो गया है।
Raipur Murder News मिली जानकारी के अनुसार, घटना रायपुर स्थित छछानपैरी गांव का है। दरअसल, यहां बुढ़ा चौक में बंद पड़े एक मकान में मृतक श्याम कुमार धुर्व अपने परिवार के साथ रहता था। पड़ोसी आऱोपी संजय नेताम को शक था कि उसके जितने काम बिगड़ते है उसके पीछे मृतक श्याम कुमार द्वारा जादु-टोना करने से बिगड़ रहे है। जिसको लेकर कई बार आरोपी की पत्नी भी कई बार मृतक से लड़ने उसके घर आई थी और इसी बात से दोनों परिवारों में तनातनी चल रही थी।
शनिवार को मौका पाकर आरोपी संजय नेताम उसके घर पहुंचा तब मृतक श्याम कुमार अकेला घर में आराम कर रहा था तभी आऱोपी ने उससे विवाद करने लगा और साथ लाये चाकू से उसके पेट सीने और शरीर में कई वार कर दिये। घर में हल्ला सुनकर सामने की दुकान पर मृतक का भतीजे प्रतीक धुर्व ने देखा कि आरोपी संजय नेताम उसके बड़े पिताजी को चाकू मार रहा है तो उसने गांव में हल्ला किया तो पड़ोस के घर से उसका दूसरा भतीजा और गांव के चौक पर खड़े मृतक का भाई दौड़कर आये तबतक आरोपी संजय श्याम को मौत के घाट उतार चुका था।
भीड़ के साथ आरोपी के दोनों भाई कोमल नेताम और छोटू नेताम भी घटनास्थल पर पहुंचे और आरोपी संजय को पकड़कर मृतक के घर के बाहर निकाला। जिसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। वारदात के समय मृतक की पत्नी राधाबाई भी तालाब पर कपड़े धोने गई हुई थी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक श्याम कुमार ध्रुर्व को पास के ही एक निजी अस्पताल पहुंचाया लेकिन वहां मौजूद डॉक्टरो ने मृत घोषित कर दिया। हालांकि पुलिस को शुरूआती जांच में जादु-टोना से जुड़े कोई तथ्य मौके पर नहीं मिले लेकिन इस पूरी वारदात का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। जिसमें आरोपी संजय अपने घर की गली से निकल कर मृतक के घर पहुंचता है और पुरी वारदात को अंजाम देकर बड़ी आसानी से फरार होते दिखाई दे रहा है। मृतक के घर वाले वारदात के बाद से सकते में है और किसी भी तरह के जादु-टोना करने की बात से साफ इंकार कर रहे है। मृतक की भतीजियों के मुताबिक वारदात के समय वो खाना बनाने रायपुर स्थित पुलिस लाईन गई हुई थी।
आज के दौर में जादु-टोना के शक में युवक की हत्या छछानपैरी गांव समेत शहर भर में चर्चा का विषय बनी बनी हुई है, लेकिन मृतक के परिजनों ने पुलिस द्वारा आऱोपी के भाईयो के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करने से आक्रोशित है और न्याय की गुहार लगा रहे है। फिलहाल मुजगहन थाना पुलिस ने आरोपी संजय नेताम के खिलाफ हत्या का मामला दर्जकर गिरफ्तार कर लिया है।

Facebook



