Raipur Murder News: राजधानी में फिर हत्या, अज्ञात आरोपी ने धारदार हथियार से युवक को उतारा मौत के घाट, इलाके में सनसनी का माहौल
Raipur Murder News: राजधानी में फिर हत्या, अज्ञात आरोपी ने धारदार हथियार से युवक को उतारा मौत के घाट, इलाके में सनसनी का माहौल
Raipur Murder News | Photo Credit: IBC24 File
रायपुर: Raipur Murder News प्रदेश के राजधानी रायपुर में अपराध का ग्राफ कम होने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन अपराधी चाकूबाजी, हत्या जैसे कई अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। ऐसा ही एक मामला राजधानी रायपुर से सामने आई है। जहां एक युवक की हत्या कर दी गई। जिसके बाद युवक के शव को झाड़ियों में फेंक दिया गया।
Raipur Murder News जानकारी के अनुसार, घटना मंदिर हसौद थाना क्षेत्र का है। जहां एक युवक की हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि अज्ञात आरोपी ने धारदार हथियार से युवक को मौत के घाट उतार दिया है और लाश को झाड़ियों में फेंक दिया। जिसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गया।
घटना की सूचना के बाद अब पुलिस शव को बरामद कर ली है। मृतक की पहचान रमेश काल के रूप में हुई है, जो मध्यप्रदेश के सीधी जिले का रहने वाला था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच कर रही है। दूसरी ओर फरार आरोपी का तलाश में जुटी हुई है। फिलहाल आरोपी ने किस वजह से घटना को अंजाम दिया है, इस बात की जानकारी सामने नहीं आई है।

Facebook



