Chakubaji In Durg: फिर एक हत्या से दहल उठा शहर, शंकर नगर में चाकुओं से गोदकर युवक की हत्या, वजह कर देगी आपको हैरान

Chakubaji In Durg: छत्तीसगढ़ का दुर्ग शहर फिर एक बार हत्या के अपराध से दहल उठा है। शंकर नगर में एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई।

  • Reported By: Akash Rao

    ,
  •  
  • Publish Date - November 10, 2025 / 07:21 AM IST,
    Updated On - November 10, 2025 / 11:19 AM IST

Chakubaji In Durg/Image Credit: IBC24

HIGHLIGHTS
  • छत्तीसगढ़ का दुर्ग शहर फिर एक बार हत्या के अपराध से दहल उठा है।
  • शंकर नगर में एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई।
  • इस महीने में अब तक हत्या की पांच वारदातों को अंजाम दिया जा चुका है।

Chakubaji In Durg: दुर्ग: छत्तीसगढ़ का दुर्ग शहर फिर एक बार हत्या के अपराध से दहल उठा है। एक दिन पहले हुए युवक के हत्याकांड से दुर्ग उभर नहीं पाया था और ऐसे में फिर एक हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया है। इस महीने में यह जिले की पांचवी हत्या है। दुर्ग के शंकर नगर में एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। मृतक शंकर नगर निवासी योगेश विश्वकर्मा उर्फ चुनचुन है। आरोपियों ने शंकर नगर के गली नंबर 3 में मृतक पर ताबड़तोड़ धारदार हथियार से कई बार शरीर के कई हिस्सों पर वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।

आरोपियों ने देर रात दिया वारदात को अंजाम

Chakubaji In Durg:  घटना करीब 10 बजे की बताई जा रही है इस वक्त गाली के सभी लोग घर के भीतर थे। घटना में तेज आवाज सुनकर बाहर निकले। मृतक की पत्नी की गुजारिश से कुछ युवकों ने लहूलुहान युवक को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना के बाद मोहल्ले के युवा भारी संख्या में जिला अस्पताल पहुंचे, तो वहीं परिजनों का हाल रो-रो कर बुरा हाल है।

पुलिस ने शुरू की आरोपियों की तलाश

Chakubaji In Durg: मोहन नगर थाना पुलिस इस वारदात की जांच में जुट गई है। क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे है। आरोपियों ने घटना को किस विवाद के बाद अंजाम दिया यह जांच में ही पता चल पाएगा। बताया जा रहा है आरोपी तीन से अधिक हैं जो घटना के बाद से फरार हैं। पुलिस उनकी तलाश में जुट गई है। घटना के बाद पुलिस के आला अधिकारी घटना स्थल पर पहुंच जांच में जुट गए।

यह भी पढ़ें: Danapur News: देर रात भरभराकर गिरा मकान, एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत, जानें कैसे हुआ हादसा

यह भी पढ़ें: Aaj Ka Rashifal: आज कैसा रहेगा आपका दिन, किसे हर कार्य में मिलेगी सफलता, यहां जानें आज का राशिफल 

यह भी पढ़ें: Bihar Election Result 2025: महागठबंधन का बड़ा दावा.. पहले फेज के मतदान में मिलेगी 72 सीटें, फिर किया हर घर सरकारी नौकरी का वादा