Chhattishgarh News: लड़कियों के अंडरगारमेंट्स चोरी करता है छत्तीसगढ़ का ये युवक, CCTV कैमरे में कैद हुई हरकत, देखें वीडियो

लड़कियों के अंडरगारमेंट्स चोरी करता है छत्तीसगढ़ का ये युवक, Youth from Chhattisgarh steals girls' undergarments, video goes viral

  •  
  • Publish Date - May 18, 2025 / 10:01 PM IST,
    Updated On - May 18, 2025 / 11:01 PM IST

Chhattishgarh News. Image Source- IBC24

अंबिकापुरः Chhattishgarh News: आपने घर से जेवर-कैश और कीमती सामान की चोरी की खबरें अक्सर सुनी होंगी, लेकिन छत्तीसगढ़ के एक युवक लेडीज अंडर गारमेंट्स चुराने का शौक है। ऐसी हरकत करते हुए उसकी तस्वीर भी CCTV कैमरे में कैद हुई है। वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। हैरान कर देने वाला मामला सरगुजा जिला मुख्यालय अंबिकापुर का है।

Read More : CG News: नक्सल प्रभावित इलाकों में अब बैंकिंग सेवा, यहां खुली इंडियन ओवरसीज बैंक की शाखा, सीएम साय ने किया शुभारंभ 

Chhattishgarh News: मिली जानकारी के अनुसार वेदांता स्किल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन के ट्रेनिंग सेंटर में लड़कियां और महिलाएं 2 साल से अंडर गारमेंट्स चोरी की समस्या से परेशान थीं। ट्रेनिंग सेंटर में करीब 40 से 45 लड़कियां हैं। लगातार अंडर गारमेंट्स की चोरी होने की शिकायतों के बाद ट्रेनिंग सेंटर प्रबंधन ने CCTV कैमरे लगवाए। शनिवार शाम अंडर गारमेंट्स की चोरी करते हुए युवक कैमरे में कैद हो गया। मामले की शिकायत कमलेश्वरपुर थाने में दर्ज कराई गई है। युवक की पहचान नहीं हो पाई है।

Read More : UP Crime news : मुस्लिम शिक्षिका ने काट दी छात्र की चोटी और पोछ दिया माथे का तिलक, हिंदूवादी संगठनों ने की सख्त कार्रवाई की मांग 

बता दें कि कुछ दिन पहले भी कोंडागांव जिले से एक ऐसा की मामला सामने आया था। केशकाल के बोरगांव क्षेत्र में एक युवक अंडर गारमेंट्स चुराकर भाग जाता था। महिलाएं रोजाना कपड़े साफ कर घर के बाहर लगी तार पर सुखाने के लिए डाल देती थी। सूखने के बाद जब वे कपड़े उठाकर लाती थी, तो अंडर गारमेंट्स गायब मिलते हैं। ऐसी कई घटनाएं हो चुकी थे।

क्या आरोपी युवक की पहचान हो गई है?

नहीं, अभी तक युवक की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस CCTV फुटेज के आधार पर जांच कर रही है।

यह घटना कहां की है?

यह घटना छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले के अंबिकापुर की है।

क्या ऐसी घटनाएं पहले भी हुई हैं?

हां, कोंडागांव जिले के बोरगांव क्षेत्र में भी ऐसी ही चोरी की घटनाएं सामने आई थीं।

ट्रेनिंग सेंटर में कितनी लड़कियां हैं?

करीब 40 से 45 लड़कियां वेदांता स्किल डेवलपमेंट ट्रेनिंग सेंटर में प्रशिक्षण ले रही हैं।

क्या चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए कोई कदम उठाया गया है?

जी हां, लगातार शिकायतों के बाद सेंटर में CCTV कैमरे लगाए गए थे, जिससे युवक की हरकत रिकॉर्ड हो सकी।