UP Crime news, image source: indiatv
मुजफ्फरनगर: UP Crime news, उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में एक मुस्लिम शिक्षिका फरहाना खातून पर छठी क्लास में पढ़ने वाले एक हिंदू छात्र की चोटी (शिखा) काटने और तिलक मिटाने का गंभीर आरोप लगा है। एक प्राथमिक विद्यालय के छात्र ने प्रधानाध्यापक पर उसकी चोटी काटने और माथे का तिलक पोछने का आरोप लगाया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि यह घटना शुक्रवार को तितावी थाना क्षेत्र के काजीखेड़ा गांव के एक सरकारी प्राथमिक विद्यालय में हुई। देवांश नामक छात्र के माता-पिता ने शनिवार को शिकायत दर्ज कराई कि प्रधानाध्यापक ने जबरन उसकी चोटी काट दी और उसके माथे का तिलक पोछ दिया।
read more: अशोका विवि के प्रोफेसर की गिरफ्तारी की निंदा करते हैं, तुरंत रिहा किया जाए : जेएनयूटीए
इस घटना को लेकर कुछ हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं ने कथित घटना को लेकर प्रधानाध्यापक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने इस संबंध में स्थानीय अधिकारियों को एक ज्ञापन भी सौंपा।
पुलिस क्षेत्राधिकारी ऋषिका सिंह ने संवाददाताओं को बताया कि इस सिलसिले में पुलिस को शिकायत मिल गई है और जांच चल रही है। जांच के निष्कर्षों के आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी।
read more: तकनीकी खामी की वजह से पीएसएलवी रॉकेट पृथ्वी अवलोकन उपग्रह को कक्षा में भेजने में विफल रहा