Bhilai murder case update: मलकित सिंह हत्याकांड मामले में मचा बवाल, नाराज युवाओं ने पुलिस पर फेंकी चूड़ियां
Bhilai murder case update: मलकित सिंह हत्याकांड मामले में मचा बवाल, नाराज युवाओं ने पुलिस पर फेंकी चूड़ियां
Bhilai murder case update
भिलाई। बीते दिनों भिलाई शहर में मलकित सिंह की हत्या से पूरे शहर में सनसनी फैल गई है। खुर्सीपार के आईटीआई मौदान में शुक्रवार की रात मलकीत सिंह गदर 2 मूवी देख रहा था। इसी दौरान पास बैठे लोग उससे गाली गलौज करने लगे। इस बीच मलकीत के विरोध करने पर आरोपियों ने चाकू टिकाया और बूरी तरह से उसके साथ मारपीट की थी। हमले में मलकित बुरी तरह से घायल हो गया था जिसके बाद उसकी मौत हो गई थी।
Read more: Paddy Politics: ‘केंद्र सरकार के साथ हुए MOU का पालन नहीं कर रही राज्य सरकार..’ पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने लगाए गंभीर आरोप
अब खुर्सीपार हत्याकांड मामले में बवाल मचने लगा है। मुआवजे की मांग को लेकर नेशनल हाइवे पर बैठे युवा और समाज के लोगों ने नेशनल हाइवे पर जाम लगा दिया है। मुआवजे में हो रही देरी को लेकर युवा और समाज के लोग काफी ज्यादा आक्रोशित हैं। वहीं, नाराज युवाओं ने मांग पूरी होने में हो रही देरी को लेकर पुलिस पर चूड़ियां भी फेंकी है।

Facebook



