युवकों ने ढाबे में घुसकर संचालक को पीटा, मारपीट का CCTV फुटेज आया सामने
Bilaspur Marpit Ka Video : बिलासपुर से मारपीट का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में युवकों को ढाबा संचालक की पिटाई करते देखा जा रहा है।
Bilaspur Marpit Ka Video
बिलासपुर : Bilaspur Marpit Ka Video : छत्तीसगढ़ की न्यायधानी कहे जाने वाले बिलासपुर में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है। शहर में आए दिन मारपीट, लूट, चाकूबाजी और हत्या जैसे कई संगीन अपराधों को आरोपियों द्वारा अंजाम दिया जा रहा है। पुलिस की सख्ती के बाद भी अपराधी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। इसी बीच बिलासपुर से मारपीट का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में युवकों को ढाबा संचालक की पिटाई करते देखा जा रहा है।
मारपीट का वीडियो हुआ वायरल
Bilaspur Marpit Ka Video : मिली जानकारी के अनुसार, यह पूरा मामला बिलासपुर जिले के कोनी थाना क्षेत्र के मोहतराई का है। यहां आपसी विवाद के चलते युवकों का ढाबा संचालक से विवाद हो गया। इसके बाद यवकों ने बड़ी बेरहमी से ढाबा संचालक को ढाबे में घुसकर पीटा। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। ढाबा संचालक की शिकायत और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने आरोपी युवकों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच में जुट गई है।

Facebook



