मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का सबसे बड़ा बयान, 'बंगाल में रहने वाले सभी बाग्लादेशी भारत के नागरिक' | Chief Minister Mamata Banerjee's biggest statement, 'all Bangladeshis living in Bengal are citizens of India'

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का सबसे बड़ा बयान, ‘बंगाल में रहने वाले सभी बाग्लादेशी भारत के नागरिक’

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का सबसे बड़ा बयान, 'बंगाल में रहने वाले सभी बाग्लादेशी भारत के नागरिक'

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:52 PM IST, Published Date : March 3, 2020/5:10 pm IST

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को कहा कि वे बांग्लादेशी जो बंगाल में रहे हैं वह सभी भारत के नागरिक हैं। ममता बनर्जी लगातार सीएए का लगातार विरोध कर रही हैं। सीएम ने कहा कि जो भी चुनावों में वोट डालते रहे हैं वह भारत के नागरिक हैं और उन्हें नागरिकता के लिए नए सिरे से आवेदन करने की कोई जरूरत नहीं। कालियागंज में एक जनसभा में ममता बनर्जी ने यह बात कही है।

ये भी पढ़ें: दिल्ली के हैदरपुर इलाके में मिला हैंड ग्रेनेड, दंगे में इस्तेमाल नही हो पाने …

उन्होंने कहा ‘जो भी बांग्लादेश से भारत में आए हैं वे सभी भारत के नागरिक हैं। आप लोगों को नए सिरे से नागरिकता के लिए आवेदन करने की जरूरत नहीं। आप चुनाव में मतदान कर रहे हैं और प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को चुन रहे हैं। लेकिन वे अब कह रहे हैं कि आप लोग भारतीय नागरिक नहीं हैं उनकी बातों पर यकीन मत कीजिए।’

ये भी पढ़ें: कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी के आवास पर उपद्रवियों का हमला, स्टाफ…

सीएए का लगातार विरोध कर रही ममता ने दिल्ली में सीएए विरोधी हिंसा में मारे गए 47 लोगों की मौत पर भी मोदी सरकार को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि याद रखिए यह बंगाल है, दिल्ली में जो हुआ, उसे यहां कभी नहीं होने दिया जाएगा। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने सोमवार को भाजपा पर आरोप लगाते हुए दावा किया कि दिल्ली में हुई सांप्रदायिक हिंसा ‘सरकार प्रायोजित जनसंहार’ है। भाजपा देशभर में ‘दंगों का गुजरात मॉडल’ दोहराने की कोशिश कर रही है।

ये भी पढ़ें: Watch Video: मैडम ने क्लास में सपना चौधरी के गाने पर किया डांस, टीच…