इनोवा कार से मिले 10 लाख, 3 आरोपी सहित वाहन जब्त

इनोवा कार से मिले 10 लाख, 3 आरोपी सहित वाहन जब्त

इनोवा कार से मिले 10 लाख, 3 आरोपी सहित वाहन जब्त
Modified Date: November 29, 2022 / 07:56 pm IST
Published Date: March 13, 2019 1:26 pm IST

उमरिया। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर उमरिया जिला प्रशासन ने चेकिंग अभियान तेज कर दिया है। पुलिस जगह जगह वेरीकेटिंग लगाकर वाहनों की जांच कर रही है। जिले में पुलिस, एसएसटी और एफएसटी मिलकर अभियान चला रहे हैं। एफएसटी टीम ने रुटीन कार्रवाई के दौरान जब एक इनोवा गाड़ी को रोका तो इसमें 10 लाख रुपए की राशि मिली।

ये भी पढ़ें- 8 बदमाशों से दर्जनों हथियार-कारतूस बरामद, लोकसभा चुनाव में कर सकते …

लोकसभा चुनाव की तैयारियों के दौरान जिले के चंदिया थाने की सीमा में एफएसटी टीम ने इनोवा गाड़ी से 10 लाख रुपये संदिग्ध अवस्था में परिवहन करते हुए जब्त किए हैं।पुलिस के मुताबिक मुखबिर की सूचना पर फ्लाईंग स्कॉट की टीम ने चंदिया चौक में सघन चेकिंग की कार्रवाई शुरु की थी। इसी दौरान एक इनोवा गाड़ी में तीन लोग संदिग्ध अवस्था में मिले जिनकी तलाशी में टीम को थैले में रखे दस लाख रुपए मिले। पुलिस ने वाहन समेत सभी आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। पूछताछ में आरोपी रकम से संबंधित जानकारी नहीं दे पाए हैं। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

 ⁠


लेखक के बारे में