12वीं के छात्र ध्यान दें, इंदौर में बदले गए 12 परीक्षा केंद्र, 14 उपकेंद्र भी बनाए, जानें अभी | 12th students pay attention, Changes in 12 examination centers in Indore

12वीं के छात्र ध्यान दें, इंदौर में बदले गए 12 परीक्षा केंद्र, 14 उपकेंद्र भी बनाए, जानें अभी

12वीं के छात्र ध्यान दें, इंदौर में बदले गए 12 परीक्षा केंद्र, 14 उपकेंद्र भी बनाए, जानें अभी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:50 PM IST, Published Date : June 6, 2020/12:36 pm IST

इंदौर। कोरोना महामारी के कारण स्थागित हुई माध्यमिक शिक्षा मंडल की 12वीं की परीक्षा अब 9 से 16 जून को होने जा रही है। लॉकडाउन के दौरान कई परीक्षार्थी अन्य जिलों में चले गए थे। ऐसे छात्रों को सुविधा देते हुए सम्बंधित ज़िले में परीक्षा देने की व्यवस्था की थी, लेकिन लॉकडाउन के हटने के बाद अब छात्र दोबारा इंदौर लौटे चुके है।

Read More News: छत्तीसगढ़ में 18 और नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले, इन जिलों में सामने आए नए केस

जिसके बाद छात्रों ने परीक्षा का गणित बिगाड़ दिया है। शहर में दूसरे जिले के करीब 165 छात्र परीक्षा देंगे। इंदौर में परीक्षाओं में कोविड-19 के कारण उत्पन्न परिस्थितियों के कारण 131 परीक्षा में से कोरेंटाइन सेंटर और कंटेनमेंट क्षेत्र में स्थित होने के कारण 12 परीक्षा केंद्र परिवर्तित किए गए है और इसी के साथ ही 14 परीक्षा केंद्रों के उपकेंद्र भी बनाए गए है।

Read More News: भारत के इस ओपनर ने बदल दिया टेस्ट क्रिकेट का खेल, क्लासिक बल्लेबाज वीवीएस 

परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थियों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना के साथ ही मास्क, गमछे, रूमाल से मुंह, नाक ढंकना अनिवार्य होगा। परीक्षार्थी को परीक्षा के समय से एक घंटा पूर्व उपस्थित होना होगा। माशिम के संभागीय अधिकारी ने बताया कि कोरोना संक्रमण के कारण केंद्र बदले गए है। साथ ही जो परीक्षा केंद्र छोटे थे।

Read More News: प्रख्यात फिल्म निर्माता की कोरोना संक्रमण से मौत, नामचीन अस्पतालों ने एडमिट करने से कर 

उनके लिए उपकेंद्र भी बनाए गए है। जिससे विद्यार्थियों को परीक्षा देते समय सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो सके। जो केंद्र या उपकेंद्र बनाए गए है, वे कुछ तो निजी विद्यालय है और कुछ कॉलेज भी बनाए गए है। इस दौरान केन्द्रो में साबुन,पानी व सैनिटाइजर का इंतजाम के अलावा परीक्षा केंद्रों पर स्वास्थ्यकर्मी भी तैनात होंगे।

ये परीक्षा केंद्र हुए परिवर्तित
शास उर्दू कन्या उमावि हाथीपाला के स्थान पर शा. नूतन उमावि चिमनबाग।
शा. उमावि भागीरथपुरा, के स्थान पर शा. मावि क्र. 8 क्लर्क कॉलोनी।
शास. हाई स्कूल बजरंग नगर, परिवर्तित केंद्र सिका सीनियर से. उमावि स्कीम नं. 54।
सेफी कन्या उमावि छत्रीबाग, परिवर्तित केंद्र बाल विनय मंदिर उमावि छत्रीबाग।
माधव विद्यापीठ परस्पर नगर, परिवर्तित केंद्र एनिबिसेंट प्रिकांको कॉलोनी।
मप्र पुलिस पब्लिक स्कूल फर्स्ट बटालियन परिवर्तित केंद्र लक्ष्मीबाई कन्या महा. किला मैदान।
जेपीएस एकेडमी पल्हर नगर परिवर्तित केंद्र शास.उमावि बाणगंगा।
शास. सिंधी उमावि गाडी अड्डा परिवर्तित केंद्र माता जीजीबाई कन्या महा. मोती तबेला।
शा. उमावि चंद्रावतीगंज परिवर्तित केंद्र संस्कार विद्या निकेतन चंद्रावतिगंज।
शा. कन्या हाई स्कूल किला मैदान परिवर्तित केंद्र इंदौर इंटरनेशनल महा. खासगी का बगीचा।
शा. हाई स्कूल लुसडिया मोरी परिवर्तित केंद्र नव आदर्श विद्या निकेतन उमावि।
शा. उर्दू कन्या उमावि बक्षीबाग परिवर्तित केंद्र शा. हाई स्कूल किला मैदान।

Read More News: NRI दोस्त ने शादी का झांसा देकर ठग लिए 6 लाख, युवती ने दर्ज कराई शिकायत

परीक्षा केंद्रों के उपकेंद्र-
शासकन्या उमावि बेटमा का उपकेंद्र परिसर में स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय।
अशा संयोगिता उमावि उषागंज का उपकेंद्र परिसर में स्थित महाविद्यालय।
एमबी खालसा राजमोहल्ला का उपकेंद्र परिसर में स्थित खालसा महाविद्यालय।
शा. स्वामी विवेकानंद उमावि का उपकेंद्र जैन दिवाकर विद्यालय न्यू पलासिया।
शा. अत्रीदेवी हाई स्कूल सुदामा नगर का उपकेंद्र महाराजा यशवंतराव उमावि. बैंक कॉलोनी।
ग्रीन लैंड उमावि विजय नगर का उपकेंद्र ऑल सेंट उमावि।
तिलक नगर उमावि का उपकेंद्र श्री कृष्णा पब्लिक स्कूल।
आदर्श शिशु विहार उमावि बिजली नगर का उपकेंद्र लवकुश विद्या विहार उमावि।
तीरथबाई कलाचंद उमावि का उपकेंद्र अशा. बाल निकेतन संघ पागनीसपागा
शा. रजत जयंती कन्या हाई स्कूल का उपकेंद्र अशा विद्यार्थी एजु. एकेडमी।
शास. रजत जयंत कन्या हाई स्कूल का शा. सिंधी उमावि गाडी अड्डा,
शा. उमावि नंदा नगर का उपकेंद्र विलसेट पलोटी स्कूल उमावि कोदरिया।
महू का उपकेंद्र उमिया पाटीदार उमावि कोदरिया ब्रिलियेंट एकेडमी हाई स्कूल।
श्याम नगर का उपकेंद्र अशा भारत बाल विनय मंदिर उमावि।