20 से 25 रेत तस्करों ने तहसीलदार और उनकी टीम पर किया जानलेवा हमला, अधिकारी ने भागकर बचाई जान, वरना..

रेत तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करने गई तहसीलदार और उनकी टीम पर जानलेवा हमला हुआ है। घटना दे रात की बताई जा रही है।

20 से 25 रेत तस्करों ने तहसीलदार और उनकी टीम पर किया जानलेवा हमला, अधिकारी ने भागकर बचाई जान, वरना..
Modified Date: November 29, 2022 / 07:59 pm IST
Published Date: October 17, 2021 9:18 pm IST

sand smugglers attack Tehsildar

बलरामपुर। जिले से बड़ी खबर निकलकर सामने आई है। रेत तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करने गई तहसीलदार और उनकी टीम पर जानलेवा हमला हुआ है। घटना दे रात की बताई जा रही है।

ये भी पढ़ें : साध्वी जहां…विवाद वहां! नर्मदा परिक्रमा को लेकर दिए बयान का कांग्रेस ने किया विरोध, मचा सियासी घमासान

 ⁠

जानकारी के अनुसार त्रिशूली गांव के पास आधी रात रेत का धड़ल्ले से तस्करी किया जा रहा था। वहीं इसकी सूचना मिलने के बाद नायब तहसीलदार और उनकी टीम ने बीती रात दबिश देकर कार्रवाई की।

ये भी पढ़ें : सदर बाजार में बिल्डिंग का बड़ा हिस्सा भरभराकर गिरा, नहीं था कोई परिवार, वरना… बड़ा हादसा टला

इस दौरान रेत तस्करों ने नायब तहसीलदार और उनकी पर हमला कर दिया। 20 से 25 तस्करों ने तहसीलदार को जान से मारने की कोशिश की। वहीं मौके पर अधिकारी ने भागकर अपनी जान बचाई। तहसीलदार ने आज सुबह मीडिया को इसकी जानकारी दी।

ये भी पढ़ें : देह व्यापार में शामिल HIV संक्रमित महिला को रिहा करने से समाज को खतरा : कोर्ट


लेखक के बारे में