सिरपुर वन परिक्षेत्र में 23 हाथियों का दल मौजूद, कई गांवों की फसलों को किया चौपट, ग्रामीणों में दहशत का माहौल

सिरपुर वन परिक्षेत्र में 23 हाथियों का दल मौजूद, कई गांवों की फसलों को किया चौपट, ग्रामीणों में दहशत का माहौल

सिरपुर वन परिक्षेत्र में 23 हाथियों का दल मौजूद, कई गांवों की फसलों को किया चौपट, ग्रामीणों में दहशत का माहौल
Modified Date: November 29, 2022 / 09:00 pm IST
Published Date: May 28, 2019 9:06 am IST

महासमुंद । भीषण गर्मी के बीच पानी की खोज में हाथियों का दल महासमुंद जिले के सिरपुर वन परिक्षेत्र में डेरा डाले हुए है। 23 हाथी का यह दल पानी और चारा के लिए अलग अलग दलों में बंटकर किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। सोमवार को ये हाथी लहगर, गुरुडीह के जंगलों से निकल आए और जमकर उत्पात मचाया। हाथियों के इस दल से ग्रामीण भयभीत हैं, वहीं हाथियों के इस दल ने इलाके की फसल को भी चरपट कर दिया है।

ये भी पढ़ें- योग गुरु रामदेव ने जनसंख्या नियंत्रण पर की कड़े कानून की मांग, कहा-…

बता दें कि महासमुंद जिले के 42 गांवों में हाथी पिछले 4 सालों में हजारों एकड़ की फसलों को नुकसान पहुंचा चुके हैं। प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक इस इलाके के गांवों में हाथी एक दर्जन से ज्यादा ग्रामीणों की जान ले चुके हैं। वन अमला फसल का मुआवजा एवं मृतकों के परिवार को सरकारी सहायता देकर ही अपने कर्तव्यों से इतिश्री कर रहा है।

 ⁠

ये भी पढ़ें- वायुसेना प्रमुख बीएस धनोआ ने मिग -21 उड़ाकर दी कारगिल के शहीदों को …


लेखक के बारे में