छत्तीसगढ़ में आज 471 नए कोरोना मरीज मिले, बीते 24 घंटे में 7 मरीजों की मौत, आज 1062 मरीज डिस्चार्ज

छत्तीसगढ़ में आज 471 नए कोरोना मरीज मिले, बीते 24 घंटे में 7 मरीजों की मौत, आज 1062 मरीज डिस्चार्ज

छत्तीसगढ़ में आज 471 नए कोरोना मरीज मिले, बीते 24 घंटे में 7 मरीजों की मौत, आज 1062 मरीज डिस्चार्ज
Modified Date: November 29, 2022 / 08:47 pm IST
Published Date: January 18, 2021 4:02 pm IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ में आज 471 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घंटे में 1062 मरीज स्वस्थ हुए,जिन्हें डिस्चार्ज किया गया   हैं। वहीं दूसरी ओर 07 मरीज की उपचार के दौरान मौत हो गई।

पढ़ें- सज्जन सिंह वर्मा के बयान पर बीजेपी का बड़ा पलटवार, ब…

प्रदेश में अब तक 3565  कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो चुकी है।

 ⁠

पढ़ें- सीएम बघेल का ऐलान- प्रदेश में बनेगा तेल घानी बोर्ड, राजिम मेला के लिए 54 एकड़ जमीन आरक्षित

आज 471 नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि होने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर छत्तीसगढ़ में अब तक 2 लाख 93 हजार 972 संक्रमित हो गई है।

Read More News:  ‘हिंदू’ देवी-देवताओं का मजाक उड़ाने का मामला, भाजपा नेताओं ने की ‘तांडव’ पर प्रतिबंध लगाने की मांग

वहीं ​अब तक 2 लाख 84 हजार 412  स्वस्थ हुए हैं। नए मरीज मिलने और डिस्चार्ज होने के बाद अब छत्तीसगढ़ में एक्टिव मरीजों की संख्या 5995  है।

Read More News: भाजपा नेता सुनील दुबे की सड़क हादसे में मौत, आक्रोशित लोगों और समर्थकों ने गुढ़ियारी थाने का किया घेराव

जिलेवार मरीजों की संख्या
दुर्ग- 59
राजनांदगांव- 35
बालोद- 16
बेमेतरा- 09
कवर्धा- 03
रायपुर- 86
धमतरी- 11
बलौदाबाजार- 28
महासमुंद- 20
गरियाबंद- 04
बिलासपुर- 29
रायगढ़- 24
कोरबा- 20
जांजगीर- 24
मुंगेली- 06
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही- 01
सरगुजा- 30
कोरिया- 15
सूरजपुर- 21
बलरामपुर- 03
जशपुर- 09
बस्तर- 06
कोंडागांव- 03
दंतेवाड़ा- 00
सुकमा- 03
कांकेर- 02
नारायणपुर- 01
बीजापुर- 03


लेखक के बारे में