राजधानी समेत इन तीन जिलों में मिले 496 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज, बिजली कंपनी के जीएम, दो डॉक्टर भी संक्रमित

राजधानी समेत इन तीन जिलों में मिले 496 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज, बिजली कंपनी के जीएम, दो डॉक्टर भी संक्रमित

  •  
  • Publish Date - August 21, 2020 / 05:13 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:48 PM IST

ग्वालियर/भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल, इंदौर और ग्वालियर में तेजी से कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है। ​जिला प्रशासन के द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार एक दिन में इंदौर में सबसे से ज्यादा 227 मरीज मिले। इसके आलवा राजधानी भोपाल में 151 तो ग्वालियर में 118 नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है।

Read More News: नगर पंचायत अध्यक्ष जयंत्री साहू ने भाजपा का साथ छोड़कर थामा कांग्रेस का हाथ, मंत्री रविंद्र चौबे ने दिलाई सदस्यता

इंदौर में 227 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद अब इंदौर में एक्टिव मरीजों की संख्या 3059 हो हुई। 4 संक्रमित मरीजों की मौत के साथ मृतकों का कुल आंकड़ा 353 हो गई है। एक दिन में 54 मरीज स्वस्थ हुए हैं। अब तक 7374 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। जिले में अब तक 10786 कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं।

Read More News:अब सभी दुकानें सुबह 9 से दोपहर 3 बजे तक खुलेंगी, रेस्टोरेंट और होटल को 8 से 3 बजे तक इजाजत, इस जिले को मिली अनुमति

राजधानी भोपाल में एक दिन में 151 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। जिसके बाद यहां कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 8999 हो गई है। अब तक 254 लोगों ने कोरोना से जान गंवाई है। वहीं 7158 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं।

Read More News: CBI सुशांत के घर पर क्राइम सीन का करेगी री-क्रिएशन, पोस्टमॉर्टम करने वाले डॉक्टर से भी होगी पूछताछ

ग्वालियर में 118 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। नए मरीजों में बिजली कंपनी के जीएम, जयारोग्य अस्पताल के दो डॉक्टर भी संक्रमित पाए गए हैं। 1 कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत हो गई। अब तक 28 लोगों की ग्वालियर में कोरोना से मौत हो गई। जिले में कोरोना पीड़ित मरीजों की संख्या 3840 हो गई है।

Read More News: रेस्टोरेंट में जाकर पी सकेंगे शराब, इस सरकार ने दी इजाजत