आईपीएल क्रिकेट मैच पर सट्टा खेलते 5 आरोपी गिरफ्तार, 53 हजार कैश समेत कई मोबाइल जब्त

आईपीएल क्रिकेट मैच पर सट्टा खेलते 5 आरोपी गिरफ्तार, 53 हजार कैश समेत कई मोबाइल जब्त

  •  
  • Publish Date - March 27, 2019 / 03:39 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:34 PM IST

रायपुर। राजधानी में देर रात एक बड़े हाईटेक सट्टा गिरोह को पुलिस ने रंगे हाथों पकड़ा है। ये गिरोह IPL में सट्टा खेला रहा था। पुलिस ने देर रात रामसागरपारा इलाके में छापा मारकर इस हाईटेक गिरोह का पर्दाफाश किया।

ये भी पढ़ें:मॉडल आंचल यादव की नहर में मिली लाश, हाथ के टैटू से हुई युवती की पहचान

मुखबिर से पुलिस को इस बात की सूचना मिली थी कि रामसागरपारा इलाके में सट्टा का कारोबार चल रहा है, इस सूचना के आधार पर आज़ाद चौक पुलिस ने बताये ठिकाने पर छापेमारी की, छापे के दौरान पुलिस ने 53 हजार कैश के अलावा 60 मोबाइल और हाईटेक तरीके के होल्डर सहित सट्टा पट्टी भी बरामद किया है।

ये भी पढ़ें:पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी आज चुनावी घोषणा पत्र करेंगी जारी

इसके साथ ही सट्टा पट्टी में 50 लाख से ज्यादा का हिसाब मिला है। वहीं मौके से पुलिस ने कई मोबाइल और कई मशीनें भी बरामद कर ली हैं।ये गिरोह रामसागरपारा के एक फ्लैट में सट्टा खेला रहा था। फिलहाल मामले में पुलिस ने 5 आरोपी को गिरफ्तार कर उनसे पुछताछ कर रही है।