Husband Wife Relationship Issues: 'पति नहीं...तो जेठ से संबंध बनाकर बच्चे पैदा कर लो' चार्टर्ड अकाउंटेंट बहू को सास ने दिया प्रस्ताव / Image: AI Generated
आगरा: Husband Wife Relationship Issues आधुनिकता के इस दौर में रिश्तों की मर्यादा तेजी से खत्म हो रही है। जहां एक ओर करीबी रिश्तेदारी में भी अब शादी करने से परहेज नहीं कर रहे हैं तो दूसरी ओर घरेलू हिंसा के मामलों में भी तेजी से इजाफा हो रहा है। लेकिन इस बीच रिश्तों के मान को तार-तार करने का मामला सामने आया है, जहां सास ने अपनी बहू को जेठ के साथ संबंध बनाने का प्रस्ताव दिया है। इतना ही नहीं जेठ ने भी अपनी बहू के साथ संबंध बनाने की कोशिश की है। फिलहाल पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच कर रही है।
Husband Wife Relationship Issues मिली जानकारी के अनुसार पेशे से चार्टर्ड अकाउंटेंट युवती की हाल ही में आगरा के युवक से शादी हुई थी। शादी के कुछ दिनों तक सब कुछ ठीक चला, लेकिन बाद में पता चला कि वो बच्चा पैदा करने में सक्षम नहीं है। पति ने जब इस बात की जानकारी अपनी पत्नी को दी तो बहू ने अपनी सास को अवगत कराया कि वो बच्चा पैदा करने में सक्षम नहीं है। वहीं, सास ने समस्या सुनकर इलाज करवाने के बजाए ऐसा प्रस्ताव दिया कि उसके पैरों तले जमीन खिसक गई।
पीड़िता की मानें तो सास ने कहा कि “अगर बेटा सक्षम नहीं, तो क्या हुआ? तुम अपने जेठ के साथ संबंध बनाओं और बच्चा पैदा करो।” बताया जा रहा कि इस दौरान जेठ ने महिला के साथ कथित शारीरिक संबंध भी बनाने का प्रयास किया। महिला ने ये बात अपने पति को बताई तो परिवार ने इसका विरोध किया और मामले को दबाने की कोशिश की। मामला मारपीट तक पहुंच गया, पीड़िता के मुताबिक ससुराल से उसे रिश्तेदारों ने बचाया और मारपीट के दौरान आई चोटों का अस्पताल में इलाज करवाया।
अब मामले में अब पीड़ित महिला ने शाहगंज थाने में गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है। इसमें धोखाधड़ी, उत्पीड़न और दुराचार की कोशिश सहित कई गंभीर धाराएं शामिल हैं। मामले में एसीपी लोहा मंडी गौरव सिंह ने फोन पर बताया है कि केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। महिला के सभी आरोपों की पड़ताल की जा रही है। वहीं, शाहगंज थाने के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि जांच आगे बढ़ाई जा रही है और मामले में जरूरी कार्रवाई की जाएगी।