Husband Wife Relationship Issues: ‘पति नहीं…तो जेठ से संबंध बनाकर बच्चे पैदा कर लो’ चार्टर्ड अकाउंटेंट बहू को सास ने दिया प्रस्ताव, पति बोले- मां ने गलत नहीं कहा

Husband Wife Relationship Issues: 'पति नहीं...तो जेठ से संबंध बनाकर बच्चे पैदा कर लो' चार्टर्ड अकाउंटेंट बहू को सास ने दिया प्रस्ताव, पति बोले- मां ने गलत नहीं कहा

  •  
  • Publish Date - December 21, 2025 / 01:44 PM IST,
    Updated On - December 21, 2025 / 01:45 PM IST

Husband Wife Relationship Issues: 'पति नहीं...तो जेठ से संबंध बनाकर बच्चे पैदा कर लो' चार्टर्ड अकाउंटेंट बहू को सास ने दिया प्रस्ताव / Image: AI Generated

HIGHLIGHTS
  • बहू पर अपने ही जेठ के साथ संबंध बनाने का दबाव
  • सुराल की प्रताड़ना के खिलाफ कानूनी लड़ाई लड़ने का फैसला
  • आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया

आगरा: Husband Wife Relationship Issues आधुनिकता के इस दौर में रिश्तों की मर्यादा तेजी से खत्म हो रही है। जहां एक ओर करीबी रिश्तेदारी में भी अब शादी करने से परहेज नहीं कर रहे हैं तो दूसरी ओर घरेलू हिंसा के मामलों में भी तेजी से इजाफा हो रहा है। लेकिन इस बीच रिश्तों के मान को तार-तार करने का मामला सामने आया है, जहां सास ने अपनी बहू को जेठ के साथ संबंध बनाने का प्रस्ताव दिया है। इतना ही नहीं जेठ ने भी अपनी बहू के साथ संबंध बनाने की कोशिश की है। फिलहाल पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच कर रही है।

जेठ से संबंध बनाने का प्रस्ताव

Husband Wife Relationship Issues मिली जानकारी के अनुसार पेशे से चार्टर्ड अकाउंटेंट युवती की हाल ही में आगरा के युवक से शादी हुई थी। शादी के कुछ दिनों तक सब कुछ ठीक चला, लेकिन बाद में पता चला कि वो बच्चा पैदा करने में सक्षम नहीं है। पति ने जब इस बात की जानकारी अपनी पत्नी को दी तो बहू ने अपनी सास को अवगत कराया कि वो बच्चा पैदा करने में सक्षम नहीं है। वहीं, सास ने समस्या सुनकर इलाज करवाने के बजाए ऐसा प्रस्ताव दिया कि उसके पैरों तले जमीन खिसक गई।

बच्चे पैदा करने के लिए बनाया दबाव

पीड़िता की मानें तो सास ने कहा कि “अगर बेटा सक्षम नहीं, तो क्या हुआ? तुम अपने जेठ के साथ संबंध बनाओं और बच्चा पैदा करो।” बताया जा रहा कि इस दौरान जेठ ने महिला के साथ कथित शारीरिक संबंध भी बनाने का प्रयास किया। महिला ने ये बात अपने पति को बताई तो परिवार ने इसका विरोध किया और मामले को दबाने की कोशिश की। मामला मारपीट तक पहुंच गया, पीड़िता के मुताबिक ससुराल से उसे रिश्तेदारों ने बचाया और मारपीट के दौरान आई चोटों का अस्पताल में इलाज करवाया।

पीड़िता ने दर्ज कराया मामला

अब मामले में अब पीड़ित महिला ने शाहगंज थाने में गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है। इसमें धोखाधड़ी, उत्पीड़न और दुराचार की कोशिश सहित कई गंभीर धाराएं शामिल हैं। मामले में एसीपी लोहा मंडी गौरव सिंह ने फोन पर बताया है कि केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। महिला के सभी आरोपों की पड़ताल की जा रही है। वहीं, शाहगंज थाने के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि जांच आगे बढ़ाई जा रही है और मामले में जरूरी कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें

आगरा में बहू के साथ जेठ के संबंध बनाने का मामला क्या है?

एक चार्टर्ड अकाउंटेंट महिला का आरोप है कि उसके पति के बच्चा पैदा करने में असमर्थ होने पर उसकी सास ने उसे अपने जेठ के साथ शारीरिक संबंध बनाने के लिए मजबूर किया और जेठ ने दुराचार का प्रयास किया।

विरोध करने पर पीड़िता के साथ ससुराल वालों ने क्या किया?

पीड़िता के अनुसार, जब उसने इस घिनौने प्रस्ताव को ठुकरा दिया, तो ससुराल वालों ने उसे बुरी तरह पीटा और मामले को दबाने की कोशिश की। रिश्तेदारों की मदद से उसकी जान बची।

पुलिस ने इस मामले में कौन सी कानूनी कार्रवाई की है?

आगरा के शाहगंज थाने में आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी, शारीरिक उत्पीड़न और दुराचार के प्रयास (Attempt to Rape) सहित कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

क्या इस मामले में किसी की गिरफ्तारी हुई है?

एसीपी गौरव सिंह ने बताया कि केस दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी गई है। जल्द ही साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी।

पीड़िता ने अपनी शिकायत में पति के बारे में क्या कहा है?

पीड़िता ने बताया कि उसके पति ने खुद अपनी अक्षमता की जानकारी दी थी, लेकिन जब उसने यह बात परिवार को बताई, तो उसे सुरक्षा देने के बजाय प्रताड़ित किया गया।