जिले में तकरीबन 6 हजार मजदूरों की हुई घर वापसी, 86 सेंटर में किया गया क्वारंटाइन

जिले में तकरीबन 6 हजार मजदूरों की हुई घर वापसी, 86 सेंटर में किया गया क्वारंटाइन

  •  
  • Publish Date - May 16, 2020 / 09:37 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:47 PM IST

जांजगीर-चाम्पा। जिले में अभी तक दूसरे राज्यों से 6 हजार से अधिक मजदूर वापस आ चुके हैं। 3 श्रमिक स्पेशल ट्रेन चाम्पा पहुंची है, वहीं बिलासपुर तक आने वाली ट्रेनों से भी मजदूर जिले में पहुंचे हैं, जिन्हें 86 सेंटर में क्वारंटाइन किया गया है।

ये भी पढ़ें- वित्तमंत्री की घोषणा: पशुपालन के लिए 15000 करोड़ रुपये का फंड, डेयर…

ट्रेन के जरिए गुजरात, पंजाब, उत्तरप्रदेश, तेलंगाना से मजदूर पहुंचे हैं। जिले में अभी हजारों मजदूरों की वापसी बाकी है, प्रशासन द्वारा 40 हजार से अधिक की संख्या की जानकारी दी गई है, लेकिन जिले में इससे भी अधिक मजदूरों के दूसरे राज्यों से आने की आशंका है, इसे देखते हुए जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है।

ये भी पढ़ें- आर्थिक पैकेज में रेहड़ी पटरी ठेला वालों के लिए 5000 करोड़ का प्रावध…

फिलहाल, जिले में लगातार मजदूरों के दूसरे राज्यों से वापसी का सिलसिला जारी है, वहीं गुजरात से आए 5 मजदूरों के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद, जिले के लोगों की चिंता बढ़ गई है।