स्पा सेंटर में आपत्तिजनक हालत में मिली 7 लड़कियां, चल रहा रहा था ये काम, पुलिस ने की कार्रवाई
police expose sex racket : स्पा सेंटर में आपत्तिजनक हालत में मिली 7 लड़कियां, चल रहा रहा था ये काम, पुलिस ने की कार्रवाई
Gwalior sex racket
इंदौर। police expose sex racket : शहर के पलासिया थाना क्षेत्र में क्राइम ब्रांच की टीम ने स्पा सेंटर में दबिश देकर बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने छापामार कार्रवाई के दौरान 7 लड़कियों और 13 लड़कों का आपत्तिजनक हालत में दबोचा है। वहीं खुलासा हुआ है कि स्पा सेंटर में लंबे समय से अनैतिक काम हो रहा था। मौके से भारी मात्रा में शराब की बोतलों के साथ आपत्तिजनक सामग्री भी मिली है।
यह भी पढ़ेंः Ladies Washroom के बाहर लग गई पैपराजी की भीड़, जोर-जोर से चिल्लाने लगी एक्ट्रेस, देखिए वायरल वीडियो
police expose sex racket : जानकारी के अनुसार पलासिया थाना पुलिस को लंबे समय से स्पा सेंटर में अनैतिक काम होने की सूचना मिल रही थी। जिसके बाद अब कार्रवाई की है। पुलिस ने बताया कि गीता भवन के पास श्री बालाजी हाइट्स की चौथी मंजिल पर पुलिस ने कार्रवाई की है। यहां से 7 लड़कियों और 13 युवकों को हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है।
यह भी पढ़ेंः पीएम के जन्मदिन पर लॉन्च होगी 56 इंच की थाली, जीत सकते है साढ़े 8 लाख रूपए और ट्रिप, बस करना होगा ये काम
यह भी पढ़ेंः गंगा किनारे काला चश्मा पहनना पड़ा भारी, साधु-संत ने की कार्रवाई की मांग, जानें क्या है पूरा मामला
बता दें कि शहर में इसके पहले भी कई बार स्पा सेंटरों पर कार्रवाई हो चुकी है, फिर भी अनैतिक काम के मामले सामने आ रहे हैं। फिलहाल सामने आए ताजा मामले में पुलिस कार्रवाई कर रही है।
और भी है बड़ी खबरें…

Facebook



