वाहन चैकिंग के दौरान 88 लाख जब्त, टोल प्लाजा से बैंक ले लाई जा रही थी रकम
वाहन चैकिंग के दौरान 88 लाख जब्त, टोल प्लाजा से बैंक ले लाई जा रही थी रकम
धार । जिले के बदनावर में कानवन थाना पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान एक मारुति वैन से लगभग 88 लाख रुपए से भरे 2 बैग जब्त किए गए हैं । लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आचार संहिता के पालन में जिला पुलिस द्वारा चेकिंग पॉइंट लगाकर जगह-जगह चेकिंग की जा रही है, इसी कड़ी में मंगलवार को मारुति वैन से बड़ी रकम जब्त की गई है।
ये भी पढ़ें- देश के 37 स्टेशनों को बनाया जाएगा ईको फ्रेंडली, वातावरण के साथ यात्…
जब्त राशि धार जिले के छोकला टोल प्लाजा की है। 88 लाख की ये रकम बीते 3 दिन की वसूली की है। 2 कर्मचारी और 1 गार्ड इस रकम को लेकर बड़नगर की बैंक में जमा कराने जा रहे थे। कानवन थाना पुलिस ने वैन में सवार दो कर्मचारियों सहित एक गार्ड को हिरासत में ले लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है ।
ये भी पढ़ें- भीषण आग से एक ही परिवार के 7 लोग झुलसे, सभी की हालत गंभीर
बड़ी रकम का मामला देख आला अधिकारियों सहित इनकम टैक्स की टीम भी मौके पर पहुंची। आयकर अधिकारियों ने कर्मचारियों से मिले कागजातों के आधार पर जब्त रकम की डिटेल खंगाल रही है ।पुलिस जब्त रकम और कर्मचारियों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई कर रही है।

Facebook



