कार ने साइकिल सवार महिला को मारी टक्कर, प्रतिबंध के बावजूद ग्रुप में चला रहे थे साइकिल, कार भी हुई क्षतिग्रस्त

कार ने साइकिल सवार महिला को मारी टक्कर, प्रतिबंध के बावजूद ग्रुप में चला रहे थे साइकिल, कार भी हुई क्षतिग्रस्त

कार ने साइकिल सवार महिला को मारी टक्कर, प्रतिबंध के बावजूद ग्रुप में चला रहे थे साइकिल, कार भी हुई क्षतिग्रस्त
Modified Date: November 29, 2022 / 08:16 pm IST
Published Date: August 18, 2020 2:41 am IST

रायपुर। एयरपोर्ट रोड पर सोमवार देर शाम हादसे में साइकिलिंग कर रही महिला की कार से टक्कर हो गई, महिला साइकिल से रायपुर सिटी से एयरपोर्ट की ओर जा रही थी, जबकि विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार कार का पुंडर के करीब जबरदस्त भिड़ंत हो गई। हादसे में साइकिल सवार महिला को को गंभीर चोट आई हैं। मौके पर मौजूद लोगों ने फौरन एंबुलेंस और पुलिस को घटना की जानकारी दी। फिलहाल साइकिल सवार महिला की हालत चिंताजनक बताई जा रही है । वहीं टक्कर में कार भी क्षतिग्रस्त हो गई है।

ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में आज मनाया जाएगा पोला- तीजा का तिहार, सीएम भूपेश बघेल

दरअसल इस मार्ग में हादसे का अंदेशा लगातार जताया जा रहा था, हाल ही में पुलिस प्रशासन ने साइकिल क्लब और राइडर्स को मुख्य मार्ग में साइकिल दौड़ आने से मना किया था और समय सीमा निर्धारित की थी । वीआईपी रोड के दोनों ओर की सर्विस लेन में ही उन्हें साइकिल चलाने की इजाजत दी गई थी। पिछले दिनों पुलिस और साइकलिंग क्लब के बीच हुई बैठक में मुख्य मार्ग में साइकिलिंग करने पर पाबंदी लगाई गई थी । बावजूद इसके साइकिल राइडर नियमों का उल्लंघन करते नजर आ रहे थे ।

 ⁠

ये भी पढ़ें- भारी बारिश से बस्तर में बाढ़ जैसे हालात, कई गांवों का टूटा संपर्क, प्रभावित इलाकों का हवाई दौरा

इस मार्ग में कार और मोटरसाइकिल सवारों के लिए राइडर्स का जत्था मुसीबत बन गया था । कानों में ईयर फोन और अगल-बगल अपने साथियों के साथ ही राइडर्स रोजाना सुबह-शाम साइकिलिंग करते नजर आते हैं। वाहनों द्वारा हॉर्न बजाने पर भी ये राइडर्स अपनी मस्ती में साइकिलिंग करते रहते हैं। नतीजतन राइडर्स इस व्यवहार से हादसे की संभावना लगातार बनी रहती थी। आखिरकार वही हुआ जिसका अंदेशा जाहिर किया जा रहा था, साइकिलिंग कर रही महिला राइडर्स हादसे का शिकार हो गई है। घायल महिला साइकिल सवार के साथियों ने घटना की सूचना उनके परिजनों को दी है, फिलहाल तेलीबांधा थाना पुलिस इस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है।


लेखक के बारे में