वार्ड बॉय, ड्राइवर सहित सरकारी, निजी अस्पताल के सभी कर्मचारी होंगे सम्मानित ! संसदीय सचिव विकास उपाध्याय के प्रस्ताव पर स्वास्थ्य मंत्री ने दिए निर्देश | All employees of government and private hospitals will be honored Health Minister gave instructions on the proposal of Parliamentary Secretary Vikas Upadhyay

वार्ड बॉय, ड्राइवर सहित सरकारी, निजी अस्पताल के सभी कर्मचारी होंगे सम्मानित ! संसदीय सचिव विकास उपाध्याय के प्रस्ताव पर स्वास्थ्य मंत्री ने दिए निर्देश

वार्ड बॉय, ड्राइवर सहित सरकारी, निजी अस्पताल के सभी कर्मचारी होंगे सम्मानित ! संसदीय सचिव विकास उपाध्याय के प्रस्ताव पर स्वास्थ्य मंत्री ने दिए निर्देश

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:08 PM IST, Published Date : July 4, 2021/3:03 pm IST

रायपुर। संसदीय सचिव विकास उपाध्याय आज छत्तीसगढ़ मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन द्वारा आयोजित चिकित्सकों के सम्मान समारोह में भाग लेने के बाद कार्यक्रम में मौजूद स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव के समक्ष मांग रखी कि, हमें शासन स्तर पर चिकित्सकों से लेकर स्वास्थ्य से जुड़े निचले स्तर के उन कर्मचारियों का भी सम्मान करना चाहिए जो इस भीषण कोरोना काल में संक्रमितों के बीच 24 घंटे समय बिता कर उनकी सेवा की। उन्होंने उत्कृष्ट सेवा देने वाले ऐसे कई चिकित्सक और स्वास्थ्य कर्मियों का नाम भी उन्होंने मंत्री को गिनाया। विकास ने कोरोना टेस्टिंग में तेजी लाने को लेकर 1-1लाख तक कोरोना टेस्ट कर रिकार्ड कायम करने वालों की बात भी रखी और कहा, ऐसे लोग आज भी सम्मान से वंचित हैं।

ये भी पढ़ें- 7th Pay Commission: सरकारी कर्मचारियों के लिए एक और खुशखबरी, DA में…

विकास उपाध्याय ने चिकित्सकों के साथ ही उन सहकर्मियों का भी सम्मान करने की पहल की है जो चिकित्सकों के अधीनस्थ रह कर इस पूरे कोरोना काल में अपना जान जोखिम में डाल पूरे समय संक्रमितों की सेवा में लगे रहे। विकास उपाध्याय छत्तीसगढ़ मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन के कार्यक्रम में आज सम्मिलित होने पहुंचे थे। जहां कार्यक्रम में विभागीय मंत्री टी एस सिंहदेव भी मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद थे।चिकित्सकों के सम्मान के बाद विकास उपाध्याय स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव से चर्चा कर यह बात रखी और कहा,शासन स्तर पर यह कार्यक्रम आयोजित होना चाहिए। ताकि सरकार भी उन निचले स्तर के सहकर्मियों को अपने करीब महसूस करे।

यह भी पढ़ें- उत्तराखंड में बार-बार मुख्यमंत्री बदले जाने पर रमन सिंह बोले- तकनीक…

विकास उपाध्याय ने एक लाख से भी ज्यादा लोगों का 5-5 घंटे तक पीपीई किट पहनकर टेस्ट करने वाले आयुर्वेदिक महाविद्यालय परिसर के केंद्र में तैनात प्रदीप बोगी का नाम लेकर कहा, ऐसे लोगों का हम सम्मान कर इस सम्मान के महत्व को और भी बनाए रख सकते हैं। विकास उपाध्याय ने स्वास्थ्य मंत्री से कहा,जितने भी अस्पताल हैं,चाहे प्राइवेट हो या सरकारी वहां के नर्स, कंपाउंडर, अटेंडर सहित वार्ड बॉय से लेकर एम्बुलेंस के ड्राइवरों को भी सम्मानित करने सम्मान समारोह आयोजित करना चाहिए।

Read More News: छत्तीसगढ़ : लकवाग्रस्त महिला का दावा, कोरोना वैक्सीन लगते ही हुआ चमत्कार, चलने लगी अपने पैर पर, देखें वीडियो

विकास उपाध्याय के सुझाव पर स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव ने सहमति व्यक्त करते हुए मौके पर ही विभागीय अधिकारियों को बात कर इस तरह के आयोजन करने कार्यक्रम की रूपरेखा बनाये जाने के निर्देश दिए। जिसमें चिकित्सकों से लेकर स्वास्थ्य से जुड़े सभी का स्वास्थ्य विभाग सम्मान कर सकें।