छत्तीसगढ़ में विधानसभा के मानसून सत्र के पहले सभी विधायकों का होगा कोरोना टेस्ट, अधिकारियों-पुलिसकर्मियों के लिए भी निर्देश जारी

छत्तीसगढ़ में विधानसभा के मानसून सत्र के पहले सभी विधायकों का होगा कोरोना टेस्ट, अधिकारियों-पुलिसकर्मियों के लिए भी निर्देश जारी

छत्तीसगढ़ में विधानसभा के मानसून सत्र के पहले सभी विधायकों का होगा कोरोना टेस्ट, अधिकारियों-पुलिसकर्मियों के लिए भी निर्देश जारी
Modified Date: November 29, 2022 / 08:55 pm IST
Published Date: August 13, 2020 6:18 am IST

रायपुर। विधानसभा का मानसून सत्र 25 अगस्त से शुरु हो रहा है । इससे पहले 23 अगस्त से सभी विधायकों का कोरोना टेस्ट किया जाएगा।  विधानसभा के सभी अधिकारी-कर्मचारियों का भी कोरोना टेस्ट कराया जाएगा।

ये भी पढ़ें- जंगल में मवेशी चरा रहा ‘देश का भविष्य’, घर की तंगी दूर करने सैकड़ों विद्यार्थियों ने छोड़ा स्कूल

विधानसभा सत्र में ड्यूटी करने वाले पुलिसकर्मियों का भी कोरोना टेस्ट किया जाएगा। इस संबंध में विधानसभा के प्रमुख सचिव ने DGP को पत्र लिखा है।

 ⁠

ये भी पढ़ें- रूसी वैक्सीन के ट्रायल में 144 तरह के साइड इफेक्ट, कारगर और सुरक्षित होने पर उठे सवाल

इससे पहले छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान आम लोगों के प्रवेश पर रोक लगाए जाने की सूचना दी गई थी । वहीं कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरे को देखते हुए मीडिया को भी पास जारी नहीं किया जाएगा। वहीं, सदन के अंदर विधायकों की बैठक व्यवस्था को भी कोरोना वायरस से बचाव की गाइड लाइन के अनुसार की जा रही है। बता दें कि मानसून सत्र की बैठक 25 से 28 अगस्त तक प्रस्तावित है।

 


लेखक के बारे में