उचित मूल्य की दुकानों का आवंटन 15 जून तक, नियमानुसार आवेदन आमंत्रित | Allotment of fair price shops till 15 June Applications invited as per rules

उचित मूल्य की दुकानों का आवंटन 15 जून तक, नियमानुसार आवेदन आमंत्रित

उचित मूल्य की दुकानों का आवंटन 15 जून तक, नियमानुसार आवेदन आमंत्रित

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:46 PM IST, Published Date : June 4, 2020/8:18 am IST

जगदलपुर । अनुविभागीय अधिकारी बस्तर द्वारा विकासखण्ड बस्तर के ग्राम पंचायतों में उचित मूल्य की दुकानों का आबंटन किया जाना है। इसके लिए बागमोहलई 02, मुण्डापाल, कविआसना, इच्छापुर 02, खोटलापाल, मधोता 02, तुरपुरा 02, सितलावण्ड, टिकनपाल एवं रतेंगा 02 ग्राम पंचायतों में उचित मूल्य दुकान संचालन करने के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं।

ये भी पढ़ें- G-7 समिट में भारत को आमंत्रण, अमेरिकी राष्ट्रपति ने पीएम मोदी से ची…

इच्छुक ग्राम पंचायत, स्व.सहायता समूह, वन विकास समिति एवं अन्य सहकारी समिति अपना आवेदन कार्यालयीन समय पर बस्तर अनुविभागीय अधिकारी संबंधित कार्यालय में 15 जून 2020 तक प्रस्तुत कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें- भारत में मृत्यु दर दुनिया में सबसे कम, 48.07 प्रतिशत है रिकवरी रेट,…

नियमानुसार निर्धारित समयावधि के पश्चात् प्राप्त आवेदन पर विचार नहीं किया जाएगा। संबंधित ग्राम पंचायत के आवेदन को प्राथमिकता दिया जाएगा।