कंटेनमेंट जोन में शामिल हुए ये वार्ड, बंद रहेंगी सभी दुकानें, लोगों के घर से बाहर निकलने पर लगी पाबंदी

कंटेनमेंट जोन में शामिल हुए ये वार्ड, बंद रहेंगी सभी दुकानें, लोगों के घर से बाहर निकलने पर लगी पाबंदी

कंटेनमेंट जोन में शामिल हुए ये वार्ड, बंद रहेंगी सभी दुकानें, लोगों के घर से बाहर निकलने पर लगी पाबंदी
Modified Date: November 29, 2022 / 08:23 pm IST
Published Date: June 21, 2020 3:49 pm IST

जांजगीर-चांपा: कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी यशवंत कुमार ने भारत सरकार के गृह एवं स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय तथा छत्तीसगढ़ शासन के जारी दिशा निर्देश के परिपालन में नगर पालिका सक्ती के संस्थागत क्वारंटीन सेंटर में 13 व होम क्वारंटीन में एक व्यक्ति के कोरोना संक्रमित पाए जाने पर वार्ड क्रमांक 9, 14 व 16 के चिन्हांकित क्षेत्र और मालखरौदा तहसील के ग्राम बड़े मुड़पार के संस्थागत क्वारंटीन सेंटर में 11 व्यक्तियों के संक्रमित पाए जाने पर वार्ड क्रमांक 10 के चिन्हांकित क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित किया है।

Read More: स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया मेडिकल बुलेटिन, पिछले 24 घंटे के भीतर 139 नए मामले आए सामने, 53 लोग हुए डिस्चार्ज

कंटेंनमेंट जोन में अतिआवश्यक वस्तुओं एवं सेवाओं की आपूर्ति तथा अपरिहार्य स्वास्थगत आपातकालीन परिस्थितियों को छोड़कर आवागमन पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। कंटेंनमेंट जोन के निवासी बिना अनुमति के अपने घरों से बाहर किसी भी परिस्थिति में नहीं निकलेंगे। क्षेत्र के अंतर्गत सभी दुकानें, आफिस एवं अन्य वाणिज्यिक प्रतिष्ठान आगामी आदेश तक पूर्णतः बंद रहेंगे। वाहनों के आवागमन भी पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। अति आवश्यक होने पर पृथक से आदेश प्रसारित किया जाएगा। घर पहुंच सेवा के माध्यम से आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति उचित दरों पर की जाएगी। स्वास्थ्य विभाग द्वारा संबंधित क्षेत्र में स्वास्थ्य निगरानी, सैंपल की जांच आदि की व्यवस्था की जाएगी। कानून पुलिस व्यवस्था, कंटेनमेंट जोन को सील करने एवं गश्त करने के लिए आवश्यक पुलिस व्यवस्था के लिए पुलिस अधीक्षक एवं अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी को जिम्मेदारी सौंपी गई है।

 ⁠

Read More: Watch Video: सूर्यग्रहण के दिन जंगल में अठखेलियां करते दिखा नाग-नागिन का जोड़ा, देखने उमड़ा पूरा गांव

कंटेनमेंट क्षेत्र में केवल एक प्रवेश एवं निकासी की व्यवस्था हेतु पीडब्ल्यूडी के कार्यपालन अभियंता को जिम्मेदारी दी गई है। स्वास्थ्य विभाग के एसओपी अनुसार पीपीई कीट, मास्क उपलब्ध करवाने, घरों का एक्टिव सर्विलांस, मेडिकल अपशिष्ट प्रबंधन की व्यवस्था की जिम्मेदारी सीएमएचओ को दी गयी है। कंटेनमेंट क्षेत्र में सेनेटाइज के लिए ग्राम बड़ेमुड़पार में मुख्य कार्य पालन अधिकारी जनपद पंचायत मालखरौदा को और नगर पालिका सक्ती क्षेत्र में नगर पालिका के सीएमओ को जिम्मेदारी दी गयी है। ई-गवर्नेस के ईडीएम सुनील साहू को आरोग्य सेतु ऐप्प का शतप्रतिशत कव्हरेज की जिम्मेदारी दी है।

Read More: बार बालाओं का अश्लील डांस देखने उमड़ पड़ी भीड़, सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते देख व्यक्ति ने किया पुलिस को फोन फिर…


लेखक के बारे में

"दीपक दिल्लीवार, एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया इंडस्ट्री में करीब 10 साल का एक्सपीरिएंस है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक ऑनलाइन समाचार वेबसाइट से की थी, जहां उन्होंने राजनीति, खेल, ऑटो, मनोरंजन टेक और बिजनेस समेत कई सेक्शन में काम किया। इन्हें राजनीति, खेल, मनोरंजगन, टेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल और बिजनेस से जुड़ी काफी न्यूज लिखना, पढ़ना काफी पसंद है। इन्होंने इन सभी सेक्शन को बड़े पैमाने पर कवर किया है और पाठकों लिए बेहद शानदार रिपोर्ट पेश की है। दीपक दिल्लीवार, पिछले 5 साल से IBC24 न्यूज पोर्टल पर लीडर के तौर पर काम कर रहे हैं। इन्हें अपनी डेडिकेशन और अलर्टनेस के लिए जाना जाता है। इसी की वजह से वो पाठकों के लिए विश्वसनीय जानकारी के सोर्स बने हुए हैं। वो, निष्पक्ष, एनालिसिस बेस्ड और मजेदार समीक्षा देते हैं, जिससे इनकी फॉलोवर की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। काम के इतर बात करें, तो दीपक दिल्लीवार को खाली वक्त में फिल्में, क्रिकेट खेलने और किताब पढ़ने में मजा आता है। वो हेल्दी वर्क लाइफ बैलेंस करने में यकीन रखते हैं।"