वूमंस डे पर महिला सरपंच से दबंगई, ट्यूबवेल लगावाने से रोका

वूमंस डे पर महिला सरपंच से दबंगई, ट्यूबवेल लगावाने से रोका

वूमंस डे पर महिला सरपंच से दबंगई, ट्यूबवेल लगावाने से रोका
Modified Date: November 29, 2022 / 08:12 pm IST
Published Date: March 8, 2019 12:25 pm IST

गुना: पूरी दुनिया जहां एक ओर महिला दिवस पर महिलाओं का सम्मान कर रही है वहीं, दूसरीे ओर मध्यप्रदेश के गुना जिले के कंजई गांव में दबंगों ने आदिवासी महिला सरपंच से गाली-गालौच करते हुए जान से मारने की धमकी दी है। इस घटना के बाद से गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है। मामले में महिला सरपंच ने दबंगों के खिलाफ पुलिस अधीक्षक से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है।

Read More: 3 सराफा कारोबारियों के प्रतिष्ठानों पर आयकर विभाग का छापा, कर चोरों में हड़कंप की स्थिति

मिली जानकारी के अनुसार गुना के मकसुदनगढ़ क्षेत्र के कंजई गांव की महिला सरपंच नल जल योजना के तहत ट्यूबवेल लगवा रही थी। इसी दौरान वहां गांव के कुछ दबंग आए और काम को रोकने कहा। जब सरपंच ने काम बंद करने से इनकार किया तो दबंग बौखला उठे और गाली गलौच करते हुए महिला पर बंदूक टिका दिया। दबंगों ने सरपंच को धमकी देते हुए कहा कि अगर अपनी मर्जी से कोई भी काम किया तो जान से हाथ धो बैठोगी।

 ⁠

Read More: MLA डॉ नरोत्तम मिश्रा ने 100 करोड़ रुपए के शहरी गैस वितरण परियोजना का किया शिलान्यास


लेखक के बारे में

"दीपक दिल्लीवार, एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया इंडस्ट्री में करीब 10 साल का एक्सपीरिएंस है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक ऑनलाइन समाचार वेबसाइट से की थी, जहां उन्होंने राजनीति, खेल, ऑटो, मनोरंजन टेक और बिजनेस समेत कई सेक्शन में काम किया। इन्हें राजनीति, खेल, मनोरंजगन, टेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल और बिजनेस से जुड़ी काफी न्यूज लिखना, पढ़ना काफी पसंद है। इन्होंने इन सभी सेक्शन को बड़े पैमाने पर कवर किया है और पाठकों लिए बेहद शानदार रिपोर्ट पेश की है। दीपक दिल्लीवार, पिछले 5 साल से IBC24 न्यूज पोर्टल पर लीडर के तौर पर काम कर रहे हैं। इन्हें अपनी डेडिकेशन और अलर्टनेस के लिए जाना जाता है। इसी की वजह से वो पाठकों के लिए विश्वसनीय जानकारी के सोर्स बने हुए हैं। वो, निष्पक्ष, एनालिसिस बेस्ड और मजेदार समीक्षा देते हैं, जिससे इनकी फॉलोवर की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। काम के इतर बात करें, तो दीपक दिल्लीवार को खाली वक्त में फिल्में, क्रिकेट खेलने और किताब पढ़ने में मजा आता है। वो हेल्दी वर्क लाइफ बैलेंस करने में यकीन रखते हैं।"