एयरपोर्ट पर जूते में चाकू छिपाकर ले जा रहा युवक गिरफ्तार, CISF की सजगता से पकड़ा गया आरोपी

एयरपोर्ट पर जूते में चाकू छिपाकर ले जा रहा युवक गिरफ्तार, CISF की सजगता से पकड़ा गया आरोपी

एयरपोर्ट पर जूते में चाकू छिपाकर ले जा रहा युवक गिरफ्तार, CISF की सजगता से पकड़ा गया आरोपी
Modified Date: November 29, 2022 / 07:46 pm IST
Published Date: April 10, 2019 1:40 pm IST

इंदौर । एयरपोर्ट पर CISF की सजगता से बड़ी घटना टल गई । इंदौर एयरपोर्ट पर CISF ने एक युवक को चाकू के साथ पकड़ा है । युवक चाकू को अपने जूते में छिपा कर इंदौर से रायपुर जा रहा था । युवक का नाम मैतू राम है । एयरपोर्ट पर कोई भी नुकीली वस्तु लेकर सफर नहीं किया जा सकता है। कई मर्तबा चाकू जैसे हथियारों से प्लेन को हाईजैक करने की कोशिशे की जा चुकी हैं।

ये भी पढ़ें- अमरेश मिश्रा को सरकार ने भेजा दंतेवाड़ा, दो अन्य डीआईजी के साथ संभा…

बता दें कि CISF की टीम ने मेतुराम को पकड़कर एरोड्रम पुलिस के सुपुर्द किया। हालांकि फल काटने का चाकू होने की वजह से पुलिस ने प्रकरण दर्ज करने से इनकार किया है।

 ⁠


लेखक के बारे में