अमरेश मिश्रा को सरकार ने भेजा दंतेवाड़ा, दो अन्य डीआईजी के साथ संभालेंगे चुनावी व्यवस्था | DIG Amresh Mishra will take charge dantewada for Election Management

अमरेश मिश्रा को सरकार ने भेजा दंतेवाड़ा, दो अन्य डीआईजी के साथ संभालेंगे चुनावी व्यवस्था

अमरेश मिश्रा को सरकार ने भेजा दंतेवाड़ा, दो अन्य डीआईजी के साथ संभालेंगे चुनावी व्यवस्था

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:02 PM IST, Published Date : April 9, 2019/5:54 pm IST

रायपुर: प्रदेश के वनांचल क्षेत्र बस्तर में हुए नक्सली हमले के बाद मंगलवार को छत्तीसगढ़ शासन ने बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने डीआईजी अमरेश मिश्रा को दंतेवाड़ा जाने का आदेश दिया है। बता दें यह फैसला नक्सल हमले को लेकर हुई उच्च स्तरीय बैठक के बाद लिया गया है।

Read More: सीएम भूपेश बघेल बोले- झीरम के बाद लोकतंत्र पर यह बड़ा हमला, नक्सलियों को अब गोली का जवाब गोली से दिया जाएगा

गौरमलब है कि अमरेश मिश्रा पहले भी दंतवाड़ा की कमान बतौर एसपी संभाल चुके हैं। वे बुधवार से ही दंतेवाड़ा की कमान संभालेंगे। बताया जा रहा है कि मिश्राा 2 अन्य डीआईजी के साथ मिलकर बस्तर में शांति पूर्व मतदान करवाने के लिए चुनाव की व्यवस्था संभालेंगे।

Read More: थमा चुनावी शोरगुल, 11 अप्रैल को 91 सीटों पर सुबह 7 बजे से शुरू होगा मतदान

गौरतलब है कि मंगलवार शाम लगभग 5 बजे दंतेवाड़ा विधायक भीमा मंडावी चुनावी सभा को संबोधित कर लौट रहे थे। इसी दौरान रास्ते में उनका काफिला नक्सलियों द्वारा लगाए आईईडी की चपेट में आ गए। हादसे से भीमा मंडावी की मौत हो गई साथ ही 4 जवान शहीद हो गए।

<iframe width=”1036″ height=”583″ src=”https://www.youtube.com/embed/_8Xu7tU_TjE” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>