विधानसभा अध्यक्ष डॉ महंत पहुंचे रायपुर एम्स, कोरोना उपचार संसाधनों को लेकर की डायरेक्टर से चर्चा

विधानसभा अध्यक्ष डॉ महंत पहुंचे रायपुर एम्स, कोरोना उपचार संसाधनों को लेकर की डायरेक्टर से चर्चा

विधानसभा अध्यक्ष डॉ महंत पहुंचे रायपुर एम्स, कोरोना उपचार संसाधनों को लेकर की डायरेक्टर से चर्चा
Modified Date: November 29, 2022 / 07:50 pm IST
Published Date: April 16, 2020 1:52 pm IST

रायपुर । छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत राजधानी रायपुर स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ( एम्स ) पहुंचे। डॉ महंत गुरुवार दोपहर 2 बजे रायपुर टाटीबंध स्थित एम्स पहुंचे और कटघोरा के संक्रमितों का हाल चाल कुशलक्षेम जाना, बता दें वे प्रदेश के पहले जनप्रतिनिधि हैं जिन्होंने एम्स पहुंचकर कोरोना संक्रमितों का हाल चाल जाना है। डॉ महंत कटघोरा के वर्तमान हालातों एवं संक्रमितों को लेकर जिलाधीश एवं संबंधित अधिकारियों से लगातार संपर्क में है।

ये भी पढ़ें- ‘रामायण’ में अभिनय का छाप छोड़ने वाले ये कलाकार जी रहे गुमनामी की ज…

विधानसभा अध्यक्ष डॉ महंत ने रायपुर एम्स के डायरेक्टर डॉ नितिन नागरकर के साथ मुआयना करते हुए कोरोना संक्रमितों की इलाज की तैयारियों, किए जा रहे उपचार को लेकर गहन चर्चा भी की है, साथ ही कोरोना उपचार में आवश्यकताओं को लेकर किसी भी तरह के सहयोग का विश्वास दिलाया है।

 ⁠

ये भी पढ़ें- वर्कआउट में ऋतिक से पीछे नहीं हैं पिता राकेश रोशन, कैंसर को दे चुके…

डॉ महंत ने कहा कि, COVID 19 कोरोना संक्रमण से आज समूचा विश्व परेशान हैं। मानव जीवन मे उत्त्पन्न यह समस्या विकराल रूप ले चुका है। हज़ारों लोगों को जान गंवानी पड़ी है तो लाखों लोग संक्रमित हैं, जो जीवन मृत्यु की जंग लड़ रहे हैं, भारत भी इससे अछूता नहीं है। छत्तीसगढ़ में अन्य राज्यों की अपेक्षा हालात तुलनात्मक बेहद अच्छे हैं। राज्य सरकार मुख्यमंत्री भूपेश बघेल,स्वास्थ्य मंत्री टी,एस,सिंहदेव, हमारे चिकित्सकों के द्वारा उठाए गए ऐतिहातन निर्णयों से अबतक 17 लोग स्वस्थ होकर अपने घर सकुशल लौट चुके हैं, ये प्रयासों की सफलता है।


लेखक के बारे में