भूपेश कैबिनेट का फैसला, IPS आरके विज, मुकेश गुप्ता और संजय पिल्ले का प्रमोशन निरस्त, ADG बनकर करेंगे काम

भूपेश कैबिनेट का फैसला, IPS आरके विज, मुकेश गुप्ता और संजय पिल्ले का प्रमोशन निरस्त, ADG बनकर करेंगे काम

  •  
  • Publish Date - September 24, 2019 / 05:34 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:57 PM IST

रायपुर: सीएम भूपेश बघेल ने मंगलवार को मं​त्रिमंडल की बैठक बुलाई थी। बैठक में भूपेश कैबिनेट ने प्रदेश के हित में कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लगाया। कैबिनेट में सरकार के ​मंत्रियों ने राज्योत्सव 2019 सहित कई अन्य मामलों पर चर्चा कर कई बड़े फैसले लिए गए।

Read More: मंत्रीजी को बयानबाजी करना पड़ गया भारी, हाई कोर्ट ने नोटिस जारी कर दो दिन के भीतर मांगा जवाब, जानिए पूरी बात

बैठक में राज्य में पुलिस महानिदेशक स्तर के 3 अतिरिक्त पदों को भारत सरकार के गृह मंत्रालय द्वारा सहमति नहीं दिए जाने के फलस्वरूप भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों को महानिदेशक वेतनमान में पदोन्नत करने के आदेश दिनांक 6.10.2018 को निरस्त करने का निर्णय लिया गया।

Read More: ऐसी क्या बात हो गई कि पूर्व मुख्यमंत्री खुद के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तारी की कर रहे मांग, जानिए पूरी बात

इस फैसले के अनुसार सरकार ने प्रदेश के तीन डीजी आर के विज, मुकेश गुप्ता और संजय पिल्ले का डिमोशन किया गया है। सरकार के ये अधिकारी अब एडीजी बनकर काम करेंगे। बताया जा रहा है कि केंद्र सरकार से स्वीकृति नहीं मिलने पर प्रदेश सरकार ने ऐसा फैसला लिया है। आचार संहिता वाले दिनों में भाजपा सरकार ने तीनों अधिकारियों प्रमोशन किया था।

Read More: प्रदेश महामंत्री ने मंत्री के पीए पर लगाए गंभीर आरोप, कहा- ट्रांसफर के नाम पर लोगों से वसूल रहे हैं पैसे