विश्व प्रसिद्ध पर्यटक स्थल की ऑनलाइन टिकट बुक कराने पर बड़ा डिस्काउंट, विदेशी सैलानियों की जुट रही भीड़

विश्व प्रसिद्ध पर्यटक स्थल की ऑनलाइन टिकट बुक कराने पर बड़ा डिस्काउंट, विदेशी सैलानियों की जुट रही भीड़

विश्व प्रसिद्ध पर्यटक स्थल की ऑनलाइन टिकट बुक कराने पर बड़ा डिस्काउंट, विदेशी सैलानियों की जुट रही भीड़
Modified Date: November 29, 2022 / 08:34 pm IST
Published Date: July 6, 2020 4:38 am IST

खजुराहो। आज से पर्यटकों के लिए वर्ल्ड यूनेस्को साइट के अंतर्गत आने वाले खजुराहो ग्रुप ऑफ मोनुमेंट्स को खोला गया है। पर्यटकों को मंदिरों का दीदार करने के लिए ऑनलाइन टिकट की व्यवस्था की गयी है। कैश टिकट उपलब्ध न होने और बार कोड स्कैन न होने से सुबह से आये देशी-विदेशी पर्यटकों को परेशानी भी हुई, वहीं आर्कोलोजिकल सर्वे ऑफ़ इंडिया की तरफ से ऑनलाइन टिकट पर लगभग 10 प्रतिशत डिस्काउंट पर्यटकों को दिया जा रहा है ।

ये भी पढ़ें-गुरु पूर्णिमा पर अलग रंग में दिखे केंद्रीय मंत्री, कहा- अहंकार को द…

दो दिन पहले केंद्रीय पर्यटन मंत्री प्रहलाद पटेल ने ट्वीट के माध्यम से खजुराहो सहित प्रदेश के अन्य चुनिंदा स्मारकों को पूर्ण सुरक्षा के साथ आज से खोलने के जानकारी दी थी। जिसके बाद से आज लगभग तीन महीने पर्यटकों के लिए वर्ल्ड यूनेस्को साईट के अंतर्गत आने वाले खजुराहो ग्रुप ऑफ मोनुमेंट्स को खोला गया…और सुरक्षा की दृष्टि से यहां आने वाले पर्यटक सिर्फ ऑनलाइन पेमेंट के माध्यम से ही टिकट खरीदने की व्यवस्था की गई है।

 ⁠

ये भी पढ़ें-अमरनाथ यात्रा के लिए छड़ी मुबारक रस्म, इस बार ऐसे होंगे बाबा बर्फान…

इसके लिए टिकट काउंटर विंडो के पास एक बार कोड प्रिंटेड बैनर भी लगे गया है ताकि यहां आने वाले देश और विदेशी पर्यटक बार कोड स्कैन करके ऑनलाइन टिकट खरीद सकें।लेकिन सुबह से ही तीन महीने के इंतज़ार के बाद विदेशी पर्यटक पहुंचे लेकिन कैश ऑन टिकट न होने के कारण उन्हें कुछ परेशानी का सामना करना पड़ा और बार कोड स्कैन न होने के कारण पर्यटकों को ऑनलाइन टिकट में दिक्कत भी हुई।


लेखक के बारे में

"दीपक दिल्लीवार, एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया इंडस्ट्री में करीब 10 साल का एक्सपीरिएंस है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक ऑनलाइन समाचार वेबसाइट से की थी, जहां उन्होंने राजनीति, खेल, ऑटो, मनोरंजन टेक और बिजनेस समेत कई सेक्शन में काम किया। इन्हें राजनीति, खेल, मनोरंजगन, टेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल और बिजनेस से जुड़ी काफी न्यूज लिखना, पढ़ना काफी पसंद है। इन्होंने इन सभी सेक्शन को बड़े पैमाने पर कवर किया है और पाठकों लिए बेहद शानदार रिपोर्ट पेश की है। दीपक दिल्लीवार, पिछले 5 साल से IBC24 न्यूज पोर्टल पर लीडर के तौर पर काम कर रहे हैं। इन्हें अपनी डेडिकेशन और अलर्टनेस के लिए जाना जाता है। इसी की वजह से वो पाठकों के लिए विश्वसनीय जानकारी के सोर्स बने हुए हैं। वो, निष्पक्ष, एनालिसिस बेस्ड और मजेदार समीक्षा देते हैं, जिससे इनकी फॉलोवर की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। काम के इतर बात करें, तो दीपक दिल्लीवार को खाली वक्त में फिल्में, क्रिकेट खेलने और किताब पढ़ने में मजा आता है। वो हेल्दी वर्क लाइफ बैलेंस करने में यकीन रखते हैं।"