उपचुनाव में जीत के बाद एक्शन में बीजेपी सरकार, सीएम आज पेश करेंगे आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश का रोडमैप

उपचुनाव में जीत के बाद एक्शन में बीजेपी सरकार, सीएम आज पेश करेंगे आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश का रोडमैप

  •  
  • Publish Date - November 12, 2020 / 02:12 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:44 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश सरकार ने अगले 3 साल में राज्य को आत्मनिर्भर बनाने का रोडमैप तैयार किया है। रोडमैप-2023 आज जारी किया जाएगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज मिंटो हॉल में आयोजित कार्यक्रम में आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश रोडमैप-2023 का विमोचन करेंगे। इस कार्यक्रम में सांसद वीडी शर्मा और नीति आयोग के CEO अमिताभ कांत भी शामिल होंगे।

ये भी पढ़ें- बाल यौन उत्पीड़न के वैश्विक नेटवर्क का पर्दाफाश

इसके पहले आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के रोडमैप को तैयार करने के लिए मुख्यमंत्री चार मुख्य विषयों भौतिक अधोसंरचना, सुशासन, स्वास्थ्य एवं शिक्षा और अर्थव्यवस्था एवं रोजगार पर राष्ट्रीय वेबिनार आयोजित किए गए, जिसमें विषय-विशेषज्ञों को आमंत्रित कर उनके सुझाव लिए गए। इनके आधार पर मुख्य सचिव की अध्यक्षता में प्रशासनिक अधिकारियों की ओर से आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के रोडमैप की कार्ययोजना तैयार की गई थी।

ये भी पढ़ें- चीनी, अमेरिकी सेनाओं ने मानवीय सहायता, आपदा राहत पर चर्चा की

बता दें कि मध्यप्रदेश आत्मनिर्भर भारत की रणनीति के मुताबिक रोडमैप जारी करने वाला पहला राज्य होगा।