नेता प्रतिपक्ष कौशिक बोले- सीएम बघेल को UP का प्रभार मिलना चाहिए, होगा वही जो असम में हुआ, अंबिकापुर में रोहिंग्याओं के बसने पर कही ये बात
नेता प्रतिपक्ष कौशिक बोले- सीएम बघेल को UP का प्रभार मिलना चाहिए, होगा वही जो असम में हुआ, अंबिकापुर में रोहिंग्याओं के बसने पर कही ये बात
रायपुर: अंबिकापुर में रोहिंग्या लोगों की बसने के मामले को लेकर प्रदेश के सियासी गलियारों में पारा गरमाते नजर आ रही है। मामले को लेकर नेता प्रतिपक्ष धरम लाल कौशिक का बड़ा बयान सामने आया है। अंबिकापुर में रोहिंग्या लोगों की बसने की जानकारी मिली है, जिसको लेकर मंत्री टीएस सिंहदेव ने जिला प्रशासन को पत्र लिखा है। प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आने के बाद लगातार शिकायतें मिल रही है। प्रशासन को इस ओर ध्यान दिया जाना चाहिए।
वहीं, सीएम भूपेश बघेल को उत्तर प्रदेश चुनाव की जिम्मेदारी दिए जाने को लेकर धरमलाल कौशिक ने कहा है कि सीएम भूपेश बघेल पहले असम और बिहार की जिम्मेदारी ले चुके हैं, सभी जगह फेल हुए हैं। वहां की जनता ने उन्हें नकार दिया। अच्छा है उत्तरप्रदेश का भी प्रभार मिलना चाहिए, वहां भी वही हश्र होगा जो असम में हुआ।
दूसरी ओर CM भूपेश बघेल को UP चुनाव की जिम्मेदारी मिलने की चर्चाओं को लेकर वरिष्ठ मंत्री रविंद्र चौबे ने बयान देते हुए कहा है कि अगर यह जिम्मेदारी मिलती है तो छत्तीसगढ़ के लिए यह सौभाग्य होगा, CM भूपेश बघेल अपनी टीम के साथ वहां भी बेहतर काम करेंगे। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार का मॉडल आज पूरे देश में चर्चित है।

Facebook



