बीजेपी नेता रघुनंदन शर्मा ने कहा- ‘बीजेपी के कुछ नेताओं के लिए स्वर्गवासी हो गया हूं’

बीजेपी नेता रघुनंदन शर्मा ने कहा- 'बीजेपी के कुछ नेताओं के लिए स्वर्गवासी हो गया हूं'

  •  
  • Publish Date - March 31, 2019 / 09:11 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:12 PM IST

भोपाल। भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व राज्यसभा सांसद रघुनंदन शर्मा ने भाजपा के बुजुर्ग नेताओं को सम्मान न देने पर अपनी ही पार्टी को कटघरे में खड़ा किया है। रघुनंदन शर्मा ने कहा कि, वरिष्ठ नेताओं को भाजपा ने पुराने कपड़ों की तरह खूंटी पर टांग दिया है।

ये भी पढ़ें:धार्मिक और समाजिक संतुलन बनाने में जुटे पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह, 15 साल पहले की गलती 

यही नहीं रघुनंदन शर्मा ने ये भी कहा कि ”हम तो भाजपा के कुछ नेताओं के लिए स्वर्गवासी हो गए हैं, लेकिन पार्टी भले ही हमें स्वर्गवासी माने पर यही कामना करते हैं कि भाजपा मध्यप्रदेश में पूरी 29 की 29 सीटें जीते”। शर्मा ने यह भी कहा कि भले ही कार्यकर्ता जनता और मीडिया हम जैसे नेताओं को वरिष्ठ मानती हो पर जिन लोगों के हाथ में पार्टी नेतृत्व है वह भी तो हमें ऐसा माने।

ये भी पढ़ें:भाजपा ने चार और प्रत्याशियों की सूची जारी की, किसके नाम पर लगी मुहर.. देखिए

हालांकि घुनंदन शर्मा तीखे और सपाट बयानों के लिए प्रसिद्ध माने जाते हैं। उन्होंने पिछले साल विधानसभा चुनाव के बाद मध्यप्रदेश में बीजेपी की जीत को लेकर कहा था कि जब जीत का श्रेय पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को जाता है तो निश्चित रूप से हार का दोष भी उन्ही को मिलेगा।