जनसंवाद रैली: राज्यसभा सदस्य रामविचार नेताम, धरमलाल कौशिकऔर बृजमोहन अग्रवाल ने अलग-अलग क्षेत्रों के कार्यकर्ताओं को किया संबोधित
जनसंवाद रैली: राज्यसभा सदस्य रामविचार नेताम, धरमलाल कौशिकऔर बृजमोहन अग्रवाल ने अलग-अलग क्षेत्रों के कार्यकर्ताओं को किया संबोधित
रायपुर: केंद्र सरकार के दूसरे कार्यकाल का एक साल पूरा होने पर जिला स्तरीय जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसके तहत आज राज्यसभा सदस्य रामविचार नेताम ने बस्तर, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने सरगुजा और पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने धमतरी जिले के नेताओं, पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से बात की।
इस दौरान तीनों नेता प्रदेश सरकार पर जमकर बरसे। नेताम ने आरोप लगाते हुए कहा कि तेंदूपत्ता खरीदी बंद कर प्रदेश सरकार ने वनवासियों के साथ अन्याय किया है। वहीं, सरगुजा के कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने प्रदेश सरकार की नाकामियों पर प्रहार करते हुए कहा कि प्रदेश में रेत खदानें बंद करने के बाद भी खनन और अवैध परिवहन का काम बेखटके चल रहा है।
धमतरी जिले के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने मांग की है कि प्रदेश सरकार कोरोना संकट से निपटने के लिए अलग-अलग मदों में मिली राशि और खर्च की गई राशि पर श्वेत पत्र जारी करें।

Facebook



