BJP प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा बोले- उपचुनाव में कांग्रेस ने 15 महीने का हिसाब नहीं देकर चुनावी मुद्दों से हटाने का प्रयास किया

BJP प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा बोले- उपचुनाव में कांग्रेस ने 15 महीने का हिसाब नहीं देकर चुनावी मुद्दों से हटाने का प्रयास किया

BJP प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा बोले- उपचुनाव में कांग्रेस ने 15 महीने का हिसाब नहीं देकर चुनावी मुद्दों से हटाने का प्रयास किया
Modified Date: November 29, 2022 / 08:02 pm IST
Published Date: October 29, 2020 11:12 am IST

भोपाल। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने आज प्रेस कॉफ्रेंस कर कांग्रेस पर हमला बोला। वीडी शर्मा ने कहा कि उपचुनाव में कांग्रेस ने 15 महीने का हिसाब नहीं देकर चुनावी मुद्दों से हटने का प्रयास किया है। दिग्विजय सिंह के कारण क्या परिस्थिति बनी थी इससे भी ध्यान हटाया।

Read More News: मरवाही में भाजपा ने झोंकी ताकत, जनसभा में आज पूर्व सीएम रमन सहित कई दिग्गज होंगे शामिल

वहीं जब कोरोना आया तक मध्यप्रदेश में आईफा कराने की तैयारी चल रही थी। कोरोना से निपटने की कोई तैयारी नहीं थी। वहीं अब जब हमारी सरकार आई तक कोरोना के साथ अन्य मुद्दों को लेकर तेजी से काम किया। शिवराज सिंह जब मुख्यमंत्री बने तब प्रदेश में एक कोरोना किट नहीं थी।

 ⁠

Read More News: पार्टी और जनता से विश्वासघात नहीं करेंगे JCCJ विधायक : अमित जोगी, कहा- विधायकी से इस्तीफा देकर ही छोड़ेंगे पार्टी

कोरोना के खिलाफ जंग में सरकार ने तत्परता दिखाई। जिसके चलते स्थिति कंट्रोल में आई। आगे कहा कि जिन्होंने एक पीपीई की व्यवस्था नहीं की वो बिना आधार पीपीई किट घोटाला का आरोप लगा रहे हैं। कांग्रेस को इम्युनिटी बढ़ाने वाले काढ़े में घोटाला दिख रहा है। घोटाला कहां हुआ है कांग्रेस ये सामने आकर बताए।

कोरोना काल में गरीबों को एक-एक हजार रुपए की सहायता मिली। कांग्रेस को उसमें भी घोटाला दिख रहा है। उल्लेखनीय है कि चुनावी सभाओं में कांग्रेस ने बीजेपी के उपर कई आरोप लगाए हैं। वहीं आज प्रदेश अध्यक्ष वी​डी शर्मा ने कांग्रेस के सभी बयानों पर पलटवार करते हुए हमला बोला है।

Read More News:  CM भूपेश बघेल करेंगे मरवाही में चुनावी सभाओं को संबोधित, रमन सिंह समेत बीजेपी के वरिष्ठ नेता भी करेंगे धुआंधार प्रचार


लेखक के बारे में