इस शहर से पहली बार चली ब्रॉडगेज ट्रेन, हावड़ा के लिए रवाना हुई किसान स्पेशल ट्रेन, फल- सब्जियों के परिवहन के लिए शुरु की गई है ट्रेन

इस शहर से पहली बार चली ब्रॉडगेज ट्रेन, हावड़ा के लिए रवाना हुई किसान स्पेशल ट्रेन, फल- सब्जियों के परिवहन के लिए शुरु की गई है ट्रेन

  •  
  • Publish Date - October 28, 2020 / 03:29 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:44 PM IST

छिंदवाड़ा । लॉकडाउन में भारी नुकसान उठा चुके किसानों को बड़ी राहत मिली है। आज सुबह 5:00 बजे किसान स्पेशल ट्रेन  18 बोगियों के साथ छिंदवाड़ा से हावड़ा के लिए रवाना हुई है ।

इस ट्रेन के शुरु होने से जिले के किसानों और व्यापारियों को कोलकाता तक सामान भेजने में सहूलियत होगी, आज रवाना हुई 18 बोगी की ट्रेन में 12 जनरल कोच, 2 गार्ड कोच, 4 पर्सनल कोच लगाए गए हैं। सभी में सामान लोड किया गया है । 42 टन माल लेकर ये ट्रेन छिंदवाड़ा रवाना हुई है ।

ये भी पढ़ें- पाकिस्तान में विश्वविद्यालय की छात्रा से सहपाठी सहित चार लोगों ने स…

रेलवे प्रबंधक संतोष श्रीवास ने बताया कि किसान स्पेशल ट्रेन सुबह 5:00 बजे रवाना हुई है, रेल विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में यह ट्रेन रवाना हुई है । छिंदवाड़ा जिले के किसान तथा व्यापारियों को अपना माल हावड़ा तक भेजने की सुविधा होगी। आज रवाना हुई ट्रेन में 42 टन माल रवाना हुआ है। जिनमें फल, सब्जी तथा व्यापारियों का माल है।

ये भी पढ़ें- पोम्पियो के भारत दौरे पर बीजिंग ने कहा : चीन, क्षेत्रीय देशों के बी…

उल्लेखनीय है कि छिंदवाड़ा से हावड़ा तक रवाना हुई किसान स्पेशल ट्रेन में कृषि तथा उद्यानिकी फसलों को रियायत देते हुए रेलवे ने 50% तक की छूट भाड़े में दी है। छिंदवाड़ा से हावड़ा तक रेल प्रारंभ करने हेतु सांसद नकुल नाथ में लगातार रेल मंत्री तथा रेल अधिकारियों से विचार विमर्श किया है । जिसके बाद यह कार्य और तेजी से हो सका है ।