नकली नोट छापने वाले गिरोह का पर्दाफाश, लाखों रुपए के जाली नोट, कलर प्रिंटर और स्कैनर जब्त
नकली नोट छापने वाले गिरोह का पर्दाफाश, लाखों रुपए के जाली नोट, कलर प्रिंटर और स्कैनर जब्त
देवास: पुलिस ने मंगलवार को नकली नोट छापने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस की टीम ने मौेके से भारी मात्रा में 200 और 500 रुपए के नकली नोट बरामद किए हैं। साथ ही कलर प्रिंटर, कटर, पेपर, स्कैनर भी जब्त किया है। मामले को लेकर जिला एसपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर खुलासा किया है।
Read More: भाजपा को लगा तगड़ा झटका, बिहार प्रदेश उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह ने पार्टी को कहा अलविदा
मिली जानकारी को लंबे समय से शिकायत मिल रही थी कि इलाके में नकली नोट छापने का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है और बाजारों में खपाया जा रहा है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने नकली नोट छापने वाले गिरोह के ठिकानों पर दबिश दी और लाखों रुपए के नकली नोट जब्त किए। मौके से कलर प्रिंटर, कटर, पेपर, स्कैनर भी जब्त किया गया है।
हालांकि अभी इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है कि मामले में पुलिस ने कितने लोगों को गिरफ्तार किया है और आरोपी कितने समय से ये अवैध करोबार कर रहे थे। वहीं, अभी इस बात का भी खुलासा होना बाकि है कि आरोपी नकली नोटों को कहां खपाते थे।

Facebook



