ग्वालियर। भीषण गर्मी में पूरे प्रदेश में जल संकट गहरा रहा है। ग्रामीण इलाकों की स्थित बेहद खराब है। वहीं जल भंडारों से जलापूर्ति प्रभावित हो रही है। लगातार मिल रही शिकायतों के बीच कैबिनेट मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर आज नगर निगम और पीएचई अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। बैठक में गंदे पानी की सप्लाई को लेकर अधिकारियों से रिपोर्ट तलब की जा सकती है।
ये भी पढ़ें- थाना प्रभारी ने पूरी बस्ती के सामने महिला को बेरहमी से पीटा, वायरल हुआ वीडियो
बता दें कि 4 महीने से जिले की 60 फीसदी आबादी को गंदे पानी की सप्लाई हो रही है। इसको लेकर लोगों ने प्रशासन को लगातार शिकायतें की हैं बावजूद इसके स्थिति नहीं सुधर रही है।
ये भी पढ़ें- मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में IBC24 बना No1 वेब पोर्टल