CAA-NRC के विरोध में आज भारत बंद का आह्वान, पूरे शहर में 3000 पुलिस बल की तैनाती, सोशल मीडिया पर विशेष नजर

CAA-NRC के विरोध में आज भारत बंद का आह्वान, पूरे शहर में 3000 पुलिस बल की तैनाती, सोशल मीडिया पर विशेष नजर

CAA-NRC के विरोध में आज भारत बंद का आह्वान, पूरे शहर में 3000 पुलिस बल की तैनाती, सोशल मीडिया पर विशेष नजर
Modified Date: November 29, 2022 / 08:10 pm IST
Published Date: January 29, 2020 2:22 am IST

भोपाल: सीएएम-एनआरसी को लेकर देश के कई राज्यों प्रदर्शन का दौर लगातार जारी है। वहीं, राजधानी दिल्ली के शाहीन बाग में प्रदर्शनकारी पिछले एक महीने से टिके हुए हैं। इसी बीच मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से खबर आ रही है कि एनआरसी, सीएए और एनपीआर के विरोध में बुधवार को भारत बंद का आह्वान किया गया है। इस दौरान स्कूलों और सरकारी कार्यालयों को छोड़कर शहर की सभी दुकानें बंद रहेंगी। प्रदर्शन का असर आगागमन पर भी नहीं होगा, क्योंकि ट्रांसपोर्ट सुविधाओं को हड़ताल से पृथक रखा गया है।

Read More: ग्रामीणों ने 5 सदस्यीय मतदान दल को बनाया बंधक, सुरक्षा बल और पुलिस के अधिकारियों ने देर रात करवाया रिहा

प्रदर्शन के मद्देनगर जिला प्रशासन ने पूरे शहर में 3000 पुलिस बल की तैनाती की है। साथ ही पुलिस जवानो को संवेदनशील इलाकों पर विशेश नजर रखने के निर्देश ​दिए गए हैं। वहीं, डीआईजी इरशाद वली का कहना है कि प्रदर्शन को लेकर जिला प्रशासन या पुलिस को कोई आवेदन नहीं दिया गया है, लेकिन दुकानें, बसें या अन्य संस्थानों को बंद करवाया तो प्रदर्शनकारियों की गिरफ्तारी की जाएगी। प्रदर्शन के दौरान पुलिसकर्मियों के सहयोग के लिए नगर निगम और वन विभाग की टीमों की भी तैनाती की जाएगी।

 ⁠

Read More: दो महिलाओं ने की कारोबारी से ठगी, किराए का कैमरा लेकर फरार, OLX पर दिया था विज्ञापन

सोशल मीडिया पर विशेष नजर
पुलिस विभाग ने आईटी टीम को निर्देश देते हुए सोशल मीडिया पर विशेष नजर रखने को कहा है। जारी निर्देश के अनुसार सोशल मीडिया, वाट्सअप, फेसबुक या अन्य माध्यमों से अगर उन्माद फैलाने की कोशिश की गई तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Read More: पुलिस हाउसिंग कार्पोरेशन विभाग में बड़ी कार्रवाई, एग्जीक्यूटिव इंजीनियर सस्पेंड


लेखक के बारे में

"दीपक दिल्लीवार, एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया इंडस्ट्री में करीब 10 साल का एक्सपीरिएंस है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक ऑनलाइन समाचार वेबसाइट से की थी, जहां उन्होंने राजनीति, खेल, ऑटो, मनोरंजन टेक और बिजनेस समेत कई सेक्शन में काम किया। इन्हें राजनीति, खेल, मनोरंजगन, टेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल और बिजनेस से जुड़ी काफी न्यूज लिखना, पढ़ना काफी पसंद है। इन्होंने इन सभी सेक्शन को बड़े पैमाने पर कवर किया है और पाठकों लिए बेहद शानदार रिपोर्ट पेश की है। दीपक दिल्लीवार, पिछले 5 साल से IBC24 न्यूज पोर्टल पर लीडर के तौर पर काम कर रहे हैं। इन्हें अपनी डेडिकेशन और अलर्टनेस के लिए जाना जाता है। इसी की वजह से वो पाठकों के लिए विश्वसनीय जानकारी के सोर्स बने हुए हैं। वो, निष्पक्ष, एनालिसिस बेस्ड और मजेदार समीक्षा देते हैं, जिससे इनकी फॉलोवर की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। काम के इतर बात करें, तो दीपक दिल्लीवार को खाली वक्त में फिल्में, क्रिकेट खेलने और किताब पढ़ने में मजा आता है। वो हेल्दी वर्क लाइफ बैलेंस करने में यकीन रखते हैं।"