राजधानी पुलिस ने जब्त किया लाखों की नशीली कफ सीरप, तीन आरोपियों को दबोचा
राजधानी पुलिस ने जब्त किया लाखों की नशीली कफ सीरप, तीन आरोपियों को दबोचा
रायपुर। राजधानी पुलिस ने प्रतिबंधित नशीली कफ सीरप का अवैध परिवहन करते हुए तीन युवकों को दबोचा है। मुखबीर की सूचना के बाद पुलिस ने पंचपेड़ी नाका के पास से तीनों को कार समेत गिरफ्तार किया है। जब्त नशीली कफ सीरप की कीमत 5 लाख रुपए बताई जा रही है।
Read More News: छत्तीसगढ़ विधानसभा में प्रमुख सचिव सीएस गंगराड़े ने किया ध्वजारोहण, स्पीकर चरणदास महंत के संदेश का किया वाचन
जानकारी के अनुसार आरोपी एक राज्य से दूसरे राज्य प्रतिबंधित नशीली कफ सीरप का अवैध व्यापार कर रहे थे। वहीं राजधानी पुलिस को इसकी खबर मिली थी। जिसके बाद तीन युवक योगश देवांगन, विष्णु सोनी और अजय चौहान को धर दबोचा। आरोपी रायपुर, दुर्ग और धमधा के रहने वाले बताए जा रहे हैं।
Read More News: पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने किया प्रदेश मुख्यालय में ध्वजारोहण, कहा- देश की स्वतंत्रता में कांग्रेस का अहम योगदान
कोतवाली पुलिस के अनुसार तीनों आरोपी लंबे समय से यह धंधा करने में लगे हुए हैं। वहीं अभी प्रारंभिक पूछताछ में मास्टर माइड के बारे में पता चला है। जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी की जाएगी। वहीं पुलिस ने आशंका जताई है कि मामले में और बड़े खुलासे हो सकते हैं।
Read More News:पूर्व सीएम ने कांग्रेस भवन में किया ध्वजारोहण, स्वच्छ राजनीति- लोकतंत्र की रक्षा करने की अपील

Facebook



