फर्जी मार्कशीट लगाकर हथियाई सरकारी नौकरी, जिला स्वास्थ्य अधिकारी की शिकायत पर दर्ज हुआ मामला
फर्जी मार्कशीट लगाकर हथियाई सरकारी नौकरी, जिला स्वास्थ्य अधिकारी की शिकायत पर दर्ज हुआ मामला
जबलपुरः जिला स्वास्थ्य अधिकारी की शिकायत पर फर्जी मार्कशीट के आधार पर नौकरी हथियाने वाले 4 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है। मामले में पुलिस ने एक महिला और तीन पुरुषों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। बताया गया कि चारों आरोपी फर्जी मार्कशीट के आधार पर लैब टेक्नीशियन की नौकरी कर रहे थे। फिलहाल मामले में एफआईआर दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है।
Read More: …मुख्यमंत्री खट्टर अगर 10 बार भी कॉल करें तो मैं उनसे बात नहीं करुंगाः सीएम अमरिंदर सिंह
मिली जानकारी के अनुसार जबलपुर जिला स्वास्थ्य अधिकारी की शिकायत पर साधना मर्सकोले, अरविंद कुमार रजक, कडोरीलाल और संदीप कुमार के खिलाफ किया मामला दर्ज किया गया है। बताया गया कि चारों आरोपी जबलपुर के चरगवां-सिहोरा-मझगवां और कुंड़म में लैब टेक्नीशियन के पद पर पदस्थ थे। पुलिस ने धारा 420-467-468-471 और 120 बी के तहत मामला दर्ज किया।

Facebook



