...मुख्यमंत्री खट्टर अगर 10 बार भी कॉल करें तो मैं उनसे बात नहीं करुंगाः सीएम अमरिंदर सिंह | I will not talk to them unless Khattar apologises for atrocities on farmers: Amarinder

…मुख्यमंत्री खट्टर अगर 10 बार भी कॉल करें तो मैं उनसे बात नहीं करुंगाः सीएम अमरिंदर सिंह

...मुख्यमंत्री खट्टर अगर 10 बार भी कॉल करें तो मैं उनसे बात नहीं करुंगाः सीएम अमरिंदर सिंह

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:54 PM IST, Published Date : November 28, 2020/5:23 pm IST

चंडीगढ़: पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने शनिवार को कहा कि दिल्ली जा रहे किसानों पर हुए अत्याचार को लेकर जब तक हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर माफी नहीं मांगते, वह उनसे बात नहीं करेंगे। बयान के अनुसार, पंजाब के मुख्यमंत्री ने उन आरोपों को खारिज किया कि खट्टर के बार-बार प्रयास करने के बावजूद किसानों के मुद्दे पर उन्होंने उनसे बात नहीं की।

Read More: मेडिकल बुलेटिनः प्रदेश में आज 1634 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि, 13 संक्रमितों की मौत

खट्टर से माफी की मांगने करते हुए सिंह ने कहा, ‘‘खट्टर झूठ बोल रहे हैं कि उन्होंने मुझे पहले फोन करने का प्रयास किया और मैंने जवाब नहीं दिया। लेकिन अब, मेरे किसानों के साथ उन्होंने जो किया है, उसके बाद अगर वह 10 बार भी कॉल करें तो मैं उनसे बात नहीं करुंगा। जबतक वह माफी मांग कर यह स्वीकार नहीं कर लेते कि उन्होंने पंजाब के किसानों के साथ गलत किया है, मैं उन्हें माफ नहीं करुंगा।’’

Read More: देवर ने अपने दोस्त के साथ मिलकर लूट ली तलाकशुदा भाभी की इज्जत, डेढ़ साल बाद हुआ गिरफ्तार

गौरतलब है कि इससे पहले खट्टर ने शनिवार को आरोप लगाया कि वह अमरिंदर सिंह से किसानों के मुद्दे पर बात करना चाहते थे, लेकिन तीन दिन तक उनके कार्यालय में कॉल करने के बावजूद उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। षड्यंत्र का दावा करते हुए गुड़गांव में खट्टर ने पत्रकारों से कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री कार्यालय के अधिकारी प्रदर्शन कर रहे किसानों को ‘निर्देश’ दे रहे हैं। इससे पहले खट्टर ने आरोप लगाया था कि पंजाब के मुख्यमंत्री सिर्फ ट्वीट कर रहे हैं और मुद्दे पर उनसे बातचीत करने से बच रहे हैं।

Read More: सरकारी कर्मचारियों को शिवराज सरकार की बड़ी सौगात, विशेष नगद पैकेज का किया ऐलान

किसानों पर हरियाणा द्वारा पानी की बौछार करने और आंसू गैस के गोले दागे जाने के बाद अमरिंदर सिंह ने कहा कि पड़ोसी हो या कोई भी हो, अब वह खट्टर से बात नहीं करेंगे। सिंह ने कहा कि किसानों के मुद्दे पर उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह से कई बार बात की, ऐसे में लगर पड़ोसी राज्य के मुख्यमंत्री ने कॉल किया होता तो वह क्यों बात नहीं करते। किसानों को शांतिपूर्वक दिल्ली नहीं जाने देने के खट्टर के फैसले पर सवाल उठाते हुए अमरिंदर ने जानना चाहा कि ‘‘उनके बीच आने वाले खट्टर कौन होते हैं? इस पूरे मामले में हस्तक्षेप करने का उनका क्या मतलब बनता है?’’

Raed More: 31 दिसंबर तक बंद रहेंगे प्राथमिक और मिडिल स्कूल, 9वीं से 12वीं तक की कक्षाओं के लिए जारी किया ये निर्देश

 
Flowers