Chhattisgarh Bijapur Naxal Attack: भर आई लोगों की आंखें जब शहीद पिता को एक साल के बेटे ने दी मुखाग्नि, अंतिम दर्शन के लिए उमड़ा पूरा गांव

Chhattisgarh Bijapur Naxal Attack: भर आई लोगों की आंखें जब शहीद पिता को एक साल के बेटे ने दी मुखाग्नि, अंतिम दर्शन के लिए उमड़ा पूरा गांव

Chhattisgarh Bijapur Naxal Attack: भर आई लोगों की आंखें जब शहीद पिता को एक साल के बेटे ने दी मुखाग्नि, अंतिम दर्शन के लिए उमड़ा पूरा गांव
Modified Date: November 29, 2022 / 08:19 pm IST
Published Date: April 5, 2021 1:30 pm IST

रायपुर: बीजापुर के तर्रेम में हुए नक्सली मुठभेड़ में शहीद हुए जवान सुखसिंह फरस का पार्थिव शरीर सोमवार को उनके गृह ग्राम मोहदा पहुंचा। देर शाम परिजनों ने शहीद सुखसिंह फरस का अंतिम संस्कार किया। इस दौरान लोगों की आंखें भर आई जब देखा कि शहीद के महज एक साल के बेटे ने लक्ष्यराज को मुखाग्नि दी। इस दौरान सांसद चुन्नीलाल साहू, जिला कलेक्टर, SP मौजूद रहे। वहीं, शहीद के अंतिम दर्शन के लिए पूरा गांव उमड़ पड़ा था।

Read More: कर्मचारियों की सैलरी में होगी 1500 रुपए की बढ़ोतरी, इस राज्य की सरकार ने किया ऐलान

वहीं, जवान दीपक भारद्वाज का पार्थिव शरीर​ आज एयरपोर्ट पहुंचा, जहां विधायक प्रकाश नायक ने शहीद जवान को श्रद्धांजलि दी। जिसके बाद जांजगीर जिले के मालखरौदा के लिए पा​र्थिव शरीर रवाना किया गया है। जहां उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

 ⁠

Read More: BSEB 10th result: 10वीं बोर्ड के परीक्षा परिणाम जारी, इस राज्य के 78% छात्र पास, इस तरह चेक करें परिणाम

दूसरी ओर अंबिकापुर में शहीद रामशंकर पैंकरा का पार्थिव शरीर पहुंचा है, सरगुजा IG, SP समेत पुलिस के आला अधिकारी मौजूद रहे, दरिमा में हेलीकाप्टर से पार्थिव शरीर लाया गया है, यहां से उनका पार्थिव शरीर गृहग्राम अमदला के लिए रवाना किया गया है, जहां उनका अंतिम संस्कार​ किया जाएगा। शहीद परिवार के घर पहुंचकर केंद्रीय राज्यमंत्री रेणुका सिंह ने परिजनों से मुलाकात की है, शहीद रामशंकर पैकरा के परिजनों से मुलाकात कर उन्होंने दुख जताया है।

Read More: कर्मचारियों की सैलरी में होगी 1500 रुपए की बढ़ोतरी, इस राज्य की सरकार ने किया ऐलान

इधर बीजापुर में शहीद जवान किशोर एंड्रीक का अंतिम संस्कार किया गया है, उनके गृहगांव चेरपाल में छोटे भाई हेमंत एंड्रिक ने उन्हे मुखाग्नि दी है, यह जवान भी बीजापुर तर्रेम नक्सली हमले में शहीद हुआ था। केशकाल में भी शहीद जवान श्रवण कश्यप का अंतिम संस्कार किया गया है, गृहगांव बनियागांव में 4 साल के बेटा कबीर ने पिता को मुखाग्नि दी है, इस दौराने बेटे कबीर ने पुलिस बनने की इच्छा जाहिर की है, बीजापुर तर्रेम नक्सली हमले में यह जवान भी शहीद हुआ था।

Read More: इस जिले के स्कूल में कोरोना ब्लास्ट, छात्र, अध्यापक, हेल्पर्स 158 लोग हुए संक्रमित


लेखक के बारे में

"दीपक दिल्लीवार, एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया इंडस्ट्री में करीब 10 साल का एक्सपीरिएंस है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक ऑनलाइन समाचार वेबसाइट से की थी, जहां उन्होंने राजनीति, खेल, ऑटो, मनोरंजन टेक और बिजनेस समेत कई सेक्शन में काम किया। इन्हें राजनीति, खेल, मनोरंजगन, टेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल और बिजनेस से जुड़ी काफी न्यूज लिखना, पढ़ना काफी पसंद है। इन्होंने इन सभी सेक्शन को बड़े पैमाने पर कवर किया है और पाठकों लिए बेहद शानदार रिपोर्ट पेश की है। दीपक दिल्लीवार, पिछले 5 साल से IBC24 न्यूज पोर्टल पर लीडर के तौर पर काम कर रहे हैं। इन्हें अपनी डेडिकेशन और अलर्टनेस के लिए जाना जाता है। इसी की वजह से वो पाठकों के लिए विश्वसनीय जानकारी के सोर्स बने हुए हैं। वो, निष्पक्ष, एनालिसिस बेस्ड और मजेदार समीक्षा देते हैं, जिससे इनकी फॉलोवर की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। काम के इतर बात करें, तो दीपक दिल्लीवार को खाली वक्त में फिल्में, क्रिकेट खेलने और किताब पढ़ने में मजा आता है। वो हेल्दी वर्क लाइफ बैलेंस करने में यकीन रखते हैं।"