रायपुर। अवैध सैनिटाइजर फैक्ट्री में ड्रग विभाग ने छापा मारा है। कटोरा तालाब स्थित एक घर में अवैध सैनिटाइजर फैक्ट्री संचालित हो रही थी।
ये भी पढ़ें:कोरोना के कारण इस राज्य सरकार ने रद्द की 12वीं बोर्ड की परीक्षा, शिक्षा मंत्र…
इस घर में डिब्बा बंद सैकडों लीटर अमानक सैनिटाइजर मिला है। अलग-अलग ब्रांड के नाम से सैनिटाइजर पैक किया जा रहा था ।
Read More News: पूर्व शहर कांग्रेस अध्यक्ष अब्दुल हमीद हयात का निधन, रायपुर जिला कांग्रेस ने स्थगित की कल होने वाली PC
विनोद अग्रमोदी नाम का व्यक्ति इस अवैध फैक्ट्री का संचालन कर रहा था। बता दें कि ibc 24 ने रायपुर में जहरीले सैनिटाइजर बेचे जाने के मामले का खुलासा किया था।