रायपुर: छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के पहले लगातार तबादलों का दौर जारी है। इसी कड़ी में शासन ने गुरुवार को पुलिस विभाग के दो बड़े अधिकारियों का तबादला आदेश जारी किया है। शासन ने सुकमा पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला को पुलिस मुख्यालय में एसपी बनाया गया है। शुक्ला 2013 बैच के आईपीएस अफसर हैं। वहीं, राज्य पुलिस सेवा के 1997 बैच के अफसर डीएस मरावी को सुकमा पुलिस अधीक्षक बनाया गया है।