Post Office Income Scheme
फिरोजाबाद: Post Office Income Scheme आज के समय में हर कोई चाहता है कि उसका पैसा सुरक्षित रहे और उस पर अच्छा ब्याज भी मिले। बढ़ती महंगाई के बीच लोग अब सिर्फ बचत नहीं, बल्कि समझदारी से निवेश करने पर लगे हैं। अगर आप भी अपना पैसा सुरक्षित करना चाहते हैं और उस पर अच्छा ब्याज चाहते हैं तो भारतीय डाक विभाग द्वारा चलाई जा रही है एक POMIS स्कीम के तहत आपको सबसे अधिक ब्याज मिलेगा। साथ ही आपको इसमें इनकम टैक्स् में छूट की भी सुविधा मिलेगी। आपको बता दें कि डाक विभाग की यह स्कीम सबसे कम समय में ज्यादा ब्याज देती है।
पोस्ट ऑफिस की ये वह स्कीम है जिसके तहत आप पोस्ट ऑफिस में पैसा जमा करने के बाद उससे मिलने वाला ब्याज हर माह आपके खाते में अपने आप जाता है। हालांकि यह उन लोगों के लिए विशेष रूप से सही है जिनको हर माह पेंशन जैसी निश्चित आय चाहिए और जिसको वे बिना किसी रिस्क के निवेश करना चाहते हैं।
ब्याज दर-7.4 फीसदी वार्षिक (हर महीने ब्याज भुगतान)
सुरक्षा-निवेश पूरी तरह सुरक्षित (सरकार की गारंटी)
अवधि-5 वर्ष (मियाद पूरी होने पर पूरा पैसा वापस होता है)
कमाई-हर माह तय राशि मिलेगी, पेंशन जैसी स्थिर आय
मान लें आप 9 लाख रुपये इस स्कीम में जमा करते हैं
सालाना ब्याज: 9,00,000 रुपये × 7.4 फीसदी = 66,600 रुपये
इसे 12 महीनों में बांटा जाए तो: 5,550 रुपये प्रति माह
इसी तरह, यदि आप 15 लाख रुपये जमा करते हैं
सालाना ब्याज: 1,11,000 रुपये
मासिक आमदनी: 9,250 रुपये प्रति माह
इसके लिए नजदीकी पोस्ट ऑफिस में जाएं।
एक बचत खाता खुला होना जरूरी है।
आधार कार्ड और पैन कार्ड साथ होना चाहिए।
नेशनल सेविंग्स मंथली इनकम अकाउंट फॉर्म भरें।
निवेश की राशि कैश या चेक से जमा करें।